Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeBusinessWipro की फूड बिजनेस में एंट्री, खरीदा केरल का फेमस ब्रांड Nirapara

Wipro की फूड बिजनेस में एंट्री, खरीदा केरल का फेमस ब्रांड Nirapara


ऐप पर पढ़ें

विप्रो कंज्यूमर केयर ने पैकेज्ड फूड और स्पाइस सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने केरल के ट्रेडिशनल फूड ब्रांड्स नीरापारा (Nirapara) को खरीदकर इस सेगमेंट में कदम रखा है। हालांकि, विप्रो कंज्यूमर (Wipro Consumer) ने इस डील के साइज का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है, विप्रो ग्रुप की इकाई ने नीरापारा के साथ डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। 

कई तरह के स्पाइस मिक्स और राइस पाउडर बनाती है नीरापारा

विप्रो कंज्यूमर केयर इस अधिग्रहण के साथ डाबर, इमामी, टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स और आईटीसी जैसी FMCG कंपनियों की कतार में शामिल हो गई है, जो कि पहले से ही स्पाइसेज मार्केट में हैं। साल 1976 में शुरू हुई नीरापारा (Nirapara) अपने ब्लेंडेड मसालों के लिए मशहूर है। केरल का यह फूड ब्रांड कई तरह के स्पाइस मिक्सेज और राइस पाउडर तैयार करता है।  

यह भी पढ़ें- सरकार की राहत का असर: अचानक इन शेयर को खरीदने की होड़, 20% चढ़ गए भाव

कंपनी के बिजनेस में केरल की 63% हिस्सेदारी

मौजूदा समय में नीरापारा (Nirapara) का करीब 63 पर्सेंट बिजनेस केरल से आता है। वहीं, इसका 8 पर्सेंट बिजनेस देश के दूसरे हिस्सों से आता है। जबकि बाकी का 29 पर्सेंट बिजनेस इंटरनेशनल मार्केट्स से आता है, जिसमें गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (GCC) कंट्रीज की बड़ी हिस्सेदारी है। विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग, विप्रो एंटरप्राइजेज का हिस्सा है। यह देश के सबसे तेजी से बढ़ते FMCG बिजनेस में से है। 

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप कर रहा बड़ी डील, 15% तक चढ़ गए कंपनी के शेयर

फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 8630 करोड़ रुपये था। कंपनी के बिजनेस में पर्सनल वॉश प्रॉडक्ट्स, फेशियल केयर प्रॉडक्ट्स, वेलनेस प्रॉडक्ट्स, होम केयर प्रॉडक्ट्स, इलेक्ट्रिकल वायर डिवाइसेज, डोमेस्टिक एंड कमर्शियल लाइटिंग एंड सीटिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments