अपने लिए फटाफट हेल्दी ड्रिंक तैयार करना हो या फिर खट्टी-मीठी चटनी बनानी हो, किचन में ब्लेंडर अब सभी की जरूरत बन चुका है। हालांकि अलग से ब्लेंडर सेटअप करना हो या फिर इसके अलग-अलग जार में से सही का चुनाव करना हो, ढेरों यूजर्स को यह झंझट से कम नहीं लगता। Wonderchef Nutri-blend Smart ब्लेंडर ने इस काम को बेहद आसान बना दिया है और हमने इसके करीब दो सप्ताह इस्तेमाल किया। अपने अनुभव के आधार पर हम इसका रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
किचन अप्लायंसेज ब्रैंड Wonderchef की ओर से ऑफर किए जा रहे प्रोडक्ट्स की रेंज में शामिल Nutri-blend Smart ब्लेंडर मजबूत बिल्ड और पावरफुल 500W मोटर के साथ आता है और डुअल पल्स फंक्शनैलिटी ऑफर करता है। यह आकार में छोटा होने के चलते किचन में ज्यादा जगह नहीं लेता और इसपर कंपनी पूरे 2 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा बॉक्स में शेफ संजीव कपूर की एक रेसिपी बुक दी गई है, जिसमें 1000 से ज्यादा ऐसे डिश और ड्रिंक्स हैं जिन्हें ब्लेंडर की मदद से तैयार किया जा सकता है।
घर में पड़ा पुराना टीवी बन जाएगा Smart TV, अब 2000 रुपये से भी कम में होगा काम
डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी
ब्लेंडर का डिजाइन मार्केट में मौजूद अन्य मिक्सर-ग्राइंडर-ब्लेंडर्स के मुकाबले कॉम्पैक्ट देखने को मिलता है लेकिन बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में यह दमदार है। इस ब्लेंडर में सामने की ओर तीन मुख्य फंक्शंस के लिए तीन बटन- चटनी, ड्राई ग्राउंड और स्मूदी दिए गए हैं। इसके अलावा नीचे सक्शन कप्स दिए गए हैं, जिससे यह किचन काउंटर से चिपक जाता है और ऑपरेट करते वक्त अपनी जगह से हिलता नहीं है। इसमें दो जार- ब्लेंड और ग्राइंड के लिए दिए गए हैं और हाई-क्वॉलिटी शार्प ब्लेड्स दिए गए हैं।
साइबर क्राइम या ऑनलाइन स्कैम का हो गए शिकार? यह है घर बैठे रिपोर्ट करने का तरीका
परफॉर्मेंस और फंक्शनैलिटी
Nutri-blend Smart को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसमें तीन मुख्य प्री-प्रोग्राम्ड फंक्शंस दिए गए हैं। इसमें सामने की ओर से तीन बटन मिलते हैं, जिनपर उनका काम और ड्यूरेशन लिखी है। 30 सेकेंड में चटनी, 45 सेकेंड में ड्राई ग्राइंड और 60 सेकेंड में स्मूदी बनाने का विकल्प इन बटन्स के साथ मिल जाता है। इसके साथ 500ml का ब्लेडिंग और 300ml का ग्राइंडिंग जार दिया गया है, जिन्हें सीधे ब्लेंडर में लगाया जा सकता है। ब्लेंडर ऑन करने और जार को इसमें लगाने के बार बीप साउंड के जरिए फीडबैक भी मिलता है।
ड्राई ग्राइंडिंग से लेकर स्मूदी बनाने तक का हमारा अनुभव अच्छा रहा और इसमें दिए गए प्री-सेट्स इसे इस्तेमाल करना आसान बना देते हैं। ब्लेडिंग जार के साथ दो अटैचमेंट भी दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सिपर के तौर पर या सीजनिंग लिड के तौर पर किया जा सकता है। यह फीचर अच्छा है जिसके साथ यूजर्स ब्लेंडिंग जार को ही स्मूदी कंटेनर या सिपर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स को कस्टम ऑन-ऑफ बटन की कमी जरूर खल सकती है।
गलती से डिलीट हो गए ऐप्स तो ना हों परेशान, इस ट्रिक से फटाफट होंगे रीस्टोर
खरीदना चाहिए या नहीं?
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हों या फिर रोजमर्रा की ब्लेंडिंग और ग्राइंडिंग से जुड़ी जरूरतों के लिए कॉम्पैक्ट डिवाइस चाहिए तो Wonderchef Nutri-blend Smart आपकी पसंद बन सकता है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर यह प्रोडक्ट 3,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। अगर आप किचन के बाकी काम नहीं कर पाते और वहां वक्त बिताना पसंद नहीं है, तब भी Nutri-blend Smart के साथ अपने लिए स्मूदी या ड्रिंक्स आसानी से बना सकेंगे।