Home Health World Blood Donor Day: डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं ब्लड डोनेट? क्या है सच्चाई

World Blood Donor Day: डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं ब्लड डोनेट? क्या है सच्चाई

0
World Blood Donor Day: डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं ब्लड डोनेट? क्या है सच्चाई

[ad_1]

हाइलाइट्स

शुगर के मरीजों को ब्लड डोनेट करने से पहले डॉक्टर से मिलना चाहिए.
डायबिटीज के सभी मरीज रक्तदान नहीं कर सकते, जिसकी कई वजह हैं.

Can Diabetics Donate Blood: जब किसी व्यक्ति के शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है या इंसुलिन रजिस्टेंस पैदा हो जाता है, तब उसका ब्लड शुगर बढ़ जाता है. लंबे समय तक ब्लड शुगर बढ़ने पर डायबिटीज की समस्या पैदा हो जाती है. इसे आम बोलचाल की भाषा में शुगर की बीमारी कहा जाता है. डायबिटीज के मरीजो को जिंदगीभर अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की जरूरत होती है, ताकि यह शरीर को खोखला न करे. लोगों के मन में अक्सर एक सवाल होता है कि क्या डायबिटीज के मरीज ब्लड डोनेट यानी रक्तदान कर सकते हैं. प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है और लोगों को सुरक्षित रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है. आज इस खास मौके पर डॉक्टर से जानेंगे कि शुगर के मरीज ब्लड डोनेट कर सकते हैं या नहीं. क्या उनके लिए रक्तदान करना खतरनाक हो सकता है. चलिए विस्तार से जान लेते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत कहती हैं कि डायबिटीज के मरीज भी ब्लड डोनेट कर सकते हैं, लेकिन उनका ब्लड शुगर हेल्दी रेंज में होना बहुत जरूरी है. जो मरीज ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखते हैं, वे साल में एक या दो बार रक्तदान कर सकते हैं. हालांकि डायबिटीज के सभी मरीज रक्तदान नहीं कर सकते हैं. जिन मरीजों में हीमोग्लोबिन की मात्रा सही हो और कोई अन्य परेशानी न हो, वे ही ब्लड डोनेट कर सकते हैं. ब्लड डोनेशन से पहले डायबिटीज के सभी मरीजों को अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग करानी चाहिए. अगर डॉक्टर ब्लड डोनेशन के लिए उन्हें फिट घोषित करता है, तभी ऐसे लोगों को रक्तदान करना चाहिए. इसे लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

शुगर के ऐसे मरीज न करें रक्तदान

डॉ. सोनिया रावत के अनुसार डायबिटीज के जो मरीज हेपेटाइटिस, हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर या अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें ब्लड डोनेट करने की सलाह नहीं दी जाती है. जिन लोगों को ब्लड शुगर लेवल अत्यधिक होता है और इसे कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन की डोज लेनी पड़ती है, ऐसे लोगों को भी रक्तदान नहीं करना चाहिए. रक्तदान करने के लिए सबसे पहली शर्त है कि मरीजों का शुगर लेवल कंट्रोल हो और उन्हें अन्य कोई बीमारी न हो. ब्लड डोनेट करने का फैसला पूरी तरह मरीजों की कंडीशन पर डिपेंड करता है. आमतौर पर मरीजों को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, तभी ब्लड डोनेट करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- सेहत के लिए बेहद चमत्कारी हैं गर्मियों के 5 फल, इम्यूनिटी को बना सकते हैं फौलादी, शरीर में भर देंगे ताकत

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

डॉक्टर की मानें तो डायबिटीज के मरीजों को ब्लड डोनेट करने से पहले हेल्थ स्क्रीनिंग करानी चाहिए. रक्तदान करने से पहले खूब पानी पीना चाहिए और हेल्दी डाइट लेनी चाहिए. ब्लड डोनेट करने से एक दिन पहले 8 घंटे की नींद जरूर लें. ब्लड डोनेट करने के बाद कुछ लिक्विड लें और अपना शुगर लेवल जरूर चेक करें. समय-समय पर कुछ खाते पीते रहें और डायबिटीज की दवाइयां समय पर लेते रहें. अगर फिर भी परेशानी हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.

यह भी पढ़ें- एक दिन में कितना नमक खाना सही, 1 चम्मच या 2 चम्मच? सही मात्रा जानकर चौंक जाएंगे, ज्यादा सेवन नुकसानदायक

Tags: Blood Donation, Diabetes, Health, Lifestyle, Trending news

[ad_2]

Source link