
[ad_1]
रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सबसे खास पेसर मोहम्मद शमी चर्चा में बने हुए है. सेमीफाइनल मुकाबले और उससे पहले के लीग मैचों में उन्होंने जिस तरह से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया, उससे हर भारतीय की शमी से उम्मीद बढ़ गई है. हर कोई उनकी धारदार गेंदबाजी की चर्चा कर रहा है. वह वर्ल्ड कप के इस सफर में केवल छह मैचों में नौ की औसत से अब तक 23 विकेट ले चुके हैं. सेमीफाइल में उन्होंने सात विकेट चटकाए थे.
अब सबकी निगाहें रविवार को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी के प्रदर्शन पर टिकी है. इस संदर्भ में हमने उनके ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी जानने की कोशिश की. इसके लिए हमने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ज्योतिषी के पूर्व शोधार्थी ज्योतिषाचार्य अरुण कुमार मिश्र से बात की. ज्योतिषाचार्य अरुण बताते हैं कि इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रात्रि 12:00 बजे मोहम्मद शमी का जन्म हुआ था.
ग्रह गोचर की स्थिति
उन्होंने इसी जानकारी के आधार पर शमी के ग्रह-नक्षत्रों की दशा जानने की कोशिश की है. यहां हमें एक बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इंटरनेट पर शमी के बारे में जो जानकारी उपलब्ध है, उसे 100 फीसदी सही नहीं माना जा सकता. बावजूद इसके, हमारे पास आधिकारिक तौर पर यही आंकड़ा मौजूद है और हमें इसे ही स्वीकार करना होगा.
तो फिर इसी जानकारी के आधार पर हमने ज्योतिषाचार्य से शमी की कुंडली निकलवाई. उन्होंने बताया कि ग्रह गोचर की स्थिति के अनुसार वर्तमान समय में शमी की जन्म कुंडली में दिनांक 13 दिसंबर 2021 से 25 जून 2024 तक देव गुरु बृहस्पति की महादशा तथा उनकी (बृहस्पति की) ही अंतर्दशा चल रही है. साथ ही देवताओं के गुरु बृहस्पति अष्टम तथा लाभ-भाव के स्वामी (बृहस्पति) अपने उच्च राशि में होकर तृतीय भाव (पराक्रम स्थान) में बैठे हैं.
प्रतिष्ठा और सम्मान का समय
अतः वर्तमान समय मोहम्मद शमी के लिए संघर्ष का समय है और इस समय उन्हें तमाम प्रकार के सम्मान की प्राप्ति होना निश्चित है. लेकिन इस दौरान उनका व्यक्तिगत जीवन काफी कठिन रहेगा. अतः 25 जून 2024 तक उनके पद प्रतिष्ठा अथवा सम्मान को लेकर अथवा करियर को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. अतः ऐसा कहा जा सकता है कि यह समय शमी के लिए पूरी तरह अनुकूल है. ऐसे में रविवार को होने वाले मैच में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के शुरू के चार मैचों में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला था. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से वह अंतिम 11 में शामिल किए गए. अब तक वह छह मैच खेले हैं जिसमें नौ की औसत से अब तक कुल 23 विकेट ले चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट में तीन बार पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं. वह अब किसी भी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व पेसर और यॉर्कर के जादूगर जहीर खान के नाम था.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Mohammad Shami
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 12:44 IST
[ad_2]
Source link