Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeLife StyleWorld Earth Day 2025: हर साल 22 अप्रैल को ही क्यों मनाया...

World Earth Day 2025: हर साल 22 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस, जानिए इस साल की थीम और महत्व


World Earth Day 2025: 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को देशभर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. यह खास दिन भारत समेत दुनिया के करीब 195 देशों में मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करना है. साथ ही यह भी प्रयास करना कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें. इस खास अवसर पर जानिए इस साल पृथ्वी दिवस की थीम, इतिहास और महत्व क्या है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

विश्व पृथ्वी दिवस क्यों मनाते हैं

आज जब पूरी दुनिया में प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और वनों की कटाई जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. इस लिए पृथ्वी दिवस का महत्व और भी बढ़ गया है. पृथ्वी दिवस के मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संबंधी मुद्दों और पर्यावरण संरक्षण में आने वाली समस्याओं से लड़ना.विश्व पृथ्वी दिवस हमें यह बताता है कि कैसे पृथ्वी को बचाने के लिए मिलकर काम करना होगा. इस लिए हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.

पृथ्वी दिवस की थीम

हर साल पृथ्वी दिवस के लिए एक विशेष थीम बनाई जाती है. वर्ष 2025 में भी पृथ्वी दिवस की थीम है-  ‘आवर पावर, आवर अर्थ’ (Our Planet, Our Earth). इस थीम के माध्यम से यह लक्ष्य निर्धारित करना है कि वर्ष 2030 तक विश्वभर में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की मात्रा को तीन गुना करना है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

पृथ्वी दिवस का इतिहास

विश्व में पहली बार पृथ्वी दिवस की शुरुआत 22 अप्रैल 1970 को अमेरिका में हुई थी, जिसका श्रेय राजनीतिज्ञ और पर्यावरण कार्यकर्ता सीनेटर जेलार्ड नेल्सन को जाता है. अमेरिका में पहली बार करीब 2 करोड़ लोगों ने एक साथ पृथ्वी दिवस मनाया था. तब से विश्वभर में हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाने लगा.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments