
[ad_1]
हाइलाइट्स
पिछले कुछ दिनों में चलते-फिरते लोगों की मौत के कई मामले आए सामने
ब्रुगाडा सिंड्रोम के कारण फिट युवाओं की भी हो रही है मौत
All About Brugada Syndrome: पिछले कुछ दिनों में हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले तेजी से बढ़े हैं. कई ऐसे लोगों की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई जो अपनी सेहत का बेहद ख्याल रखते थे. कई फिट अभिनेताओं की मौत के मामले भी सामने आए हैं. चलते, फिरते, घूमते हुए लोगों की मौत होने के कई मामले सामने आए. हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं.
रोज व्यायाम करने का मतलब ये नहीं है कि आप का हार्ट बिल्कुल सही है. हार्ट को बीमार करने के कई कारण हो सकते हैं. जिसके कारण हार्टअटैक से लोगों की मौत तक हो जाती है. लोगों की अचानक मौत का एक बड़ा कारण ब्रुगाडा सिंड्रोम. हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक ब्रुगाडा सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है. जिसमें कई बार लोगों में कोई भी लक्षण नहीं दिखता है.
गर्मियों में जरूर खाएं ये 5 फल, शरीर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, कई रोग भी होंगे दूर
ब्रुगाडा सिंड्रोम के लक्षण
ब्रुगाडा सिंड्रोम का कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देता. ब्रुगाडा सिंड्रोम वाले बहुत से लोग नहीं जान पाते कि उन्हें इसके लक्षण है. कई लोगों में इसके लक्षण भी नहीं दिखते. आइए आपको इसके कुछ लक्षण बताते हैं-
1.चक्कर आना
2.बेहोशी
3.हांफना और सांस लेने में तकलीफ, खासकर रात में
4.अनियमित दिल की धड़कन या धड़कन
5.दिल की धड़कन का बेहद तेज होना
ब्रुगाडा सिंड्रोम का पता लगाने के लिए एक सिंपल ECG किया जाता है. ECG में एक सिंपल पैटर्न आता है जिसे ब्रुगाडा पैटर्न कहते हैं. ECG से पता लगाया जाए सकता है कि किसी को यह बीमारी है या नहीं. ब्रुगाडा एक बेहद खतरनाक बीमारी है. यह लोगों के हार्ट को प्रभावित करता है. यह बेहद खतरनाक है. इसके कारण चलते-फिरते लोगों की मौत हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 09:32 IST
[ad_2]
Source link