Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife StyleWorld Laughter Day पर दोस्तों को भेजें ये फनी शायरी, चेहरे पर...

World Laughter Day पर दोस्तों को भेजें ये फनी शायरी, चेहरे पर होगी प्यारी सी हंसी


‘लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन’ इसी बात को ध्यान में रखकर ही तो दुनियाभर में वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है। मई के पहले रविवार को लोग हंसी के दिन के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब लोग एक दूसरे से कॉम्पिटीशन करने के फेर में हंसना भूल गए हैं और तनाव हावी हो रहा है। लाफ्टर डे की खास अहमियत है। आप भी अपने साथ दोस्तों के  तनाव और स्ट्रेस को कमकर हंसने का मौका दें इन फनी शायरी मैसेज के साथ। जिसे पढ़कर हर किसी के चेहरे पर हंसी तैर जाएगी।

Funny Shayari In Hindi

जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,

जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,

जो सबको मिले वो है गम,

जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम

मांगी थी मैंने दुआ रब से,

देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,

रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा

बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,

अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,

दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,

खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।

गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,

प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,

बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,

सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।

जो कहते थे तुझे दिल

में लॉक कर दिया,

आज उन्होंने व्हाट्सएप पर

ब्लॉक कर दिया।

अर्ज किया है…

ना बुलाने पर आएगी,

ना ही मनाने पर आएगी,

ये नींद है जनाब…

जब पढ़ने बैठो, तब ही आएगी।

मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,

तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,

जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,

तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।

चांद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;

वाह-वाह!

चांद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;

जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments