Home Life Style World Malaria Day 2023: मलेरिया में नजर आते हैं 4 मुख्य लक्षण, मच्छरों से खुद का करें बचाव, जानें जरूरी बातें

World Malaria Day 2023: मलेरिया में नजर आते हैं 4 मुख्य लक्षण, मच्छरों से खुद का करें बचाव, जानें जरूरी बातें

0
World Malaria Day 2023: मलेरिया में नजर आते हैं 4 मुख्य लक्षण, मच्छरों से खुद का करें बचाव, जानें जरूरी बातें

[ad_1]

हाइलाइट्स

25 अप्रैल को पूरी दुनिया में मनाया जाता है विश्व मलेरिया दिवस
कंपकपी देकर तेज बुखार आना मलेरिया के शुरुआती लक्षण हैं

World Malaria Day 2023: आज यानी 25 अप्रैल को पूरी दुनिया में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ (World Malaria Day 2022) मनाया जाता है. मादा मच्छर एनोफेलीज के काटने से मलेरिया होता है. अगर मलेरिया का इलाज समय पर शुरू कर दिया जाए, तो मरीज 2 से 5 दिनों के अंदर ठीक हो सकता है. नॉर्मल मलेरिया होने पर व्यक्ति जल्दी रिकवर हो जाता है. वहीं, गंभीर रूप से मलेरिया होने पर मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. मलेरिया में दवाओं के साथ ही अगर खानपान सही रखा जाए, तो शरीर को ताकत मिलती है. मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकता है. आइए आज हम आपको मलेरिया के लक्षण के बारे में बताते हैं.

मलेरिया के लक्षण
1.मलेरिया होने पर मरीज को तेज बुखार के साथ सिर दर्द की समस्या हो सकती है. इसके साथ ही बदन दर्द और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत भी हो सकती हो सकती है.

2.मलेरिया के मरीजों कंपकपी देकर तेज बुखार आती है. बुखार आने पर मारीज को तेज़ी से ठंड लगती है.

इसे भी पढ़ें: सेहत के लिए रामबाण है इस हरे पत्ते का अर्क, गंदे कॉलेस्ट्रॉल को झट से गलाए, 5 फायदे जान रह जाएंगे हैरान

3.मलेरिया के मरीज को थकान और बेचैनी महसूस होती है. अगर आपको भी ऐसी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

4.मलेरिया के मरीजों को डायरिया की समस्या भी हो सकती है. अगर किसी को बेचैनी महसूस होने के साथ उल्टी आ रही है और रात में पसीना चलता है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: 
हार्ट को मजबूत बनाते हैं ये 5 फूड, सेहत के लिए हैं बेहद फायदेमंद, आज ही करें डाइट में शामिल

मलेरिया का निदान
अगर आपको मलेरिया के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. मलेरिया का निदान लैब टेस्ट के जरिए होता है. इसके लिए मलेरियल पैरासाइट और मलेरियल एंटीजेन टेस्ट किया जाता है. इन्हीं टेस्ट के जरिए लैब वाले बताते हैं कि किस प्रकार के मलेरिया से व्यक्ति ग्रस्त है. यदि नॉर्मल मलेरिया हुआ है, तो इलाज सही तरीके से हो, तो व्यक्ति तीन से पांच दिन में ठीक हो सकता है. यदि दवा सही है, डोज पहले से ही दिया जाए और रेजिस्टेंट मलेरिया नहीं है, तो व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो सकता है.

Tags: Health benefit, Health News, Malaria

[ad_2]

Source link