Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetWorld Photography Day 2023: महंगे कैमरे और मोबाइल हैं बेकार! अच्छी फोटो...

World Photography Day 2023: महंगे कैमरे और मोबाइल हैं बेकार! अच्छी फोटो के लिए लिस्ट में शामिल करें ये 5 चीजें


आमतौर पर लोगों को लगता है कि अच्छी फोटो के लिए एक अच्छा मोबाइल फोन या फिर कैमरा होना चाहिए और फिर अच्छी फोटो और वीडियो के लिए कोई हिमाचल जैसी कोई लोकेशन होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि अच्छी लोकेशन के साथ 5 चीजें आपके साथ होना जरूरी है। आज वर्ल्ड फोटोग्रॉफी डे के दिन हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे…

लेंस
डीएसएलआर और मिररलेस कैमरे के साथ दो लेंस लेकर चलना समझदारी है। साथ ही वॉकअराउंड एवं फास्ट प्राइम लेंस लेना अच्छा रहेगा। वॉकअराउंड लेंस चुनते समय वाइड अपर्चर वाला लेंस चुनें। ज्यादा रोशनी में वाइड अपर्चर अनेक प्रकार की फोटोग्राफी स्थितियों के लिए उपयोगी बन जाता है।

Redmi 12 4G Review: बेस्ट बिल्ड क्वॉलिटी वाला बजट स्मार्टफोन, देखिये वीडियो

ऑन-कैमरा स्टोरेज
कैमरे और उसके लेंस की ही तरह कैमरे में स्टोरेज होना भी जरूरी है। सही स्टोरेज का चुनाव एक पेचीदा काम है। लेकिन फोटोग्राफर को अच्छी क्वॉलिटी वाला एसडी कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी लिस्ट में SanDisk Extreme PRO SDXC UHS-I को शामिल कर सकते हैं।

एक्स्ट्रा बैटरी
दूर-दराज के इलाकों या आउटडोर शूटिंग के दौरान एक्स्ट्रा बैटरी लेकर चलना चाहिए। एयरलाइन में लिथियम आयन बैटरी सेल के साथ सफर कर सकते हैं। एयरलाइन में 100Wh तक की बैटरी ले जाने की इजाजत है।

लाइट वेट ट्राइपॉड
लचीला, कॉम्पैक्ट और लाइटवेट ट्राइपॉड ट्रैवल फोटोग्राफी के लिए जरूरी है। कार्बन फाइबर कंस्ट्रक्शन वाला ट्राइपॉड हालांकि थोड़ा महंगा होता है लेकिन एल्यूमिनियम के मुकाबले यह ज्यादा मजबूत और हल्का होता है। एक ऐसा वर्सेटाइल ट्राइपॉड चुन सकते हैं।

नोट – यह लेखक के अपने विचार है। इन प्रोडक्ट को आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments