Home Life Style World Smile Day: चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगी ये मजेदार शायरियां

World Smile Day: चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगी ये मजेदार शायरियां

0
World Smile Day: चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगी ये मजेदार शायरियां

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अक्टूबर के पहले शुक्रवार को हर साल वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है। एक प्यारी सी मुस्कुराहट किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी होती है। इसीलिए स्माइल को सबसे अनमोल चीज बताई गई है क्योंकि ये चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही खराब मूड को भी ठीक कर देती है। तो अगर आप वर्ल्ड स्माइल डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो पढ़ लें ये जबरदस्त मजेदार फनी शायरियां। जो आपको हंसने पर ही नहीं जोर के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगी।

Best Funny Shayari In Hindi

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,

मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,

मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,

एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

अर्ज किया है…

वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,

मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।

एक पत्नी के सुविचार:

काश तुम अदरक होते…

कसम से, जी भर के कूटती।

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,

लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,

हम तो यूं ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,

साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पढ़के आया है।

जब हम उनके घर गए…

कहने दिल से दिल लगा लो,

उनकी मां ने खोला दरवाजा,

हम घबरा के बोले..

आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार,

आदत से मजबूर हो तुम, न जाने कब मांग लो उधार।

समुन्दर से कह दो अपनी लहरों को समेट के रखे,

ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए घरवाली ही काफी है।

[ad_2]

Source link