Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWorld Television day sale buy these 5 smart tvs at lowest price...

World Television day sale buy these 5 smart tvs at lowest price range starts from rs 5499 – Tech news hindi – लपक लो मौका: 10,000 रुपए से कम में मिल रहे ये 5 धांसू Smart TV, सबसे सस्ता ₹5499 का, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

Smart TV Under Rs 10,000: World Television Day के मौके पर Amazon अपने यूजर्स के लिए खुशियों की बहार लेकर आया है। अमेजन अपने यूजर्स के बजट को ध्‍यान में रखते हुए स्‍मार्ट टीवी को बेहद सस्ते में बेच रहा है। ये टीवी स्‍लिम और स्‍टाइलिश डिजाइन के साथ आ रहे हैं। इनमें से कुछ टीवी में 4K अल्‍ट्रा एचडी क्‍वालिटी के हैं। इन टीवी की दमदार साउंड क्‍वालिटी के साथ टीवी देखने का आपको अलग ही एक्‍पीरियंस मिलेगा। आइए आपको बताते हैं उन टीवी के बारे में जो आपको इस सेल में बेहद तगड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे इस लिस्ट में इन सोनी और रेडमी जैसे टॉप ब्रैंड के Smart TV को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप बंपर छूट के साथ कई बैंक ऑफर्स का लाभ भी ले सकते हैं। 

 

इन 5 Smart TV पर जबरदस्त छूट

1. VW 24 inches Premium Series HD Ready LED TV 

इस स्मार्ट टीवी को अमेजन पर 50% की छूट के बाद 5,499 रुपये में मिल रहा है। इस VW LED TV में 20 वाट का सराउंडेड साउंड स्पीकर दिया है, जिसमें आपको रियल साउंड क्वालिटी मिलेगी। 24 इंच का यह एचडी रेडी स्मार्ट टीवी 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

 

Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले: इस प्लान के साथ FREE मिल रही 23 दिनों की Validity, होगी 189 रुपए की बचत

 

2. Kodak 24 inches Special Edition Series HD Ready Smart LED TV

यह स्मार्ट टीवी 30% के डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह फ्रेमलेस स्क्रीन वाला एचडी रेडी स्मार्ट टीवी है। इसमें 720 पिक्सल की रेजोल्यूशन दी हुई है। इस Kodak Smart LED TV के साथ में एर्गोनॉमिक स्मार्ट रिमोट दिया गया है, जिसमें स्मार्ट हॉट की और यूट्यूब को डायरेक्ट चला सकते हैं। अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन वाले इस स्मार्ट टीवी पर 1 साल की वारंटी मिलेगी। 

 

3. Acer 32 inches Advanced I Series HD Ready Smart LED Google TV

इस स्मार्ट टीवी को 38% को छूट के बाद 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। लो बजट में यह बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इजी और स्मूद कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाईफाई के साथ टू वे ब्लूटूथ का विकल्प है। इसमें मल्टीपल पोर्ट्स भी हैं। इस स्मार्ट टीवी में 24W के स्पीकर्स हैं जिससे आपको काफी क्लियर और तेज आवाज मिलेगी।

 

4. Westinghouse 32 inches HD Ready LED TV 

अमेजन पर इस स्मार्ट टीवी को 50% छूट के साथ 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ये HD रेडी LED टीवी है, और इसे 32 इंच के ऑप्शन में सबसे सस्ती टीवी कहा जा सकता है। इसे अमेज़न पर 4।3 स्टार की रेटिंग मिली है। ग्राहकों को इसमें वाइड व्यूइंग ऐंगल डिस्प्ले मिलता है। ये हाई कंट्रास्ट के साथ आती है।

 

5. iFFALCON 32 inches Bezel-Less S Series HD LED TV

अमेजन पर ये स्मार्ट टीवी 52% के डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में उपलब्ध है। यह स्‍मार्ट टीवी मल्टीपल कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है। इस iFFALCON Smart LED Google TV में गूगल असिस्टेंट, स्क्रीन मिररिंग 64 बीट क्वाड कोर प्रोसेसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आप अपने मनपसंद एप्स को भी डाउनलोड कर टीवी देखने के एक्सपीरियंस को और बढ़ा सकते हैं।

 

खुशखबरी: ऐसे 200 रुपए तक सस्ते में खरीदें Gas Cylinder, इस तरह करें Book



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments