WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वरियर्स के बीच लीग का 10वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वरियर्स 8 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है। टीम ने अभी तक लीग में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। इसी बीच हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मिली इस जीत के बाद एम एस धोनी कनेक्शन निकल कर सामने आया है। आपको बता दे कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने खेले गए अपने सभी चार मुकाबले जीत लिए हैं। ऐसा ही कुछ आईपीएल के पहले सीजन में हुआ था। एम एस धोनी की कप्तानी में साल 2008 में सीएसके की टीम ने अपने पहले चारों मैच जीते थे। वहीं WPL के पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया है। दोनों ही खिलाड़ी अपने टीम के कप्तान हैं और दोनों खिलाड़ियों का जर्सी नंबर भी 7 है।
(To be Updated…)