Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeSportsWPL 2024 : RCB ने गुजरात जाएंट्स को 8 विकेट से दी...

WPL 2024 : RCB ने गुजरात जाएंट्स को 8 विकेट से दी मात, टूर्नामेंट में लगातार दर्ज की दूसरी जीत


नई दिल्ली:

RCB vs GG WPL 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जाएंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. इससे पहले आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को हराया था. इस जीत के साथ ही RCB के दो मैच में चार अंक हो गए हैं. वहीं, गुजरात को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पिछले मुकाबले में गुजरात को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बनाए. आरसीबी ने 12.3 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को जीत लिया. आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. वहीं सब्बिनेनी मेघना 28 गेंद पर 36 रनों का योगदान दिया. एलिस पैरी ने 14 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए. 

ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रनों की पारी खेली. हरलीन देओल ने 22 और स्नेह राणा ने 12 रन बनाए. इन तीनों के अलावा गुजरात की कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सकी. वेदा कृष्णमूर्ति 9, कप्तान बेथ मूनी 8, एश्ले गार्डनर 7, फीबी लिचफील्ड 5 और कैथरीन ब्राइरस 3 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. आरसीबी के लिए सोफी मोलिनेक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. रेणुका सिंह ठाकुर को 2 विकेट मिला. जॉर्जिया वेयरहम को एक सफलता मिली.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments