Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeNationalWresters Dispute: पहलवानों के मसले पर NCW चीफ ने पुल‍िस कम‍िश्‍नर से...

Wresters Dispute: पहलवानों के मसले पर NCW चीफ ने पुल‍िस कम‍िश्‍नर से तलब की र‍िपोर्ट, पूछा FIR दर्ज क्‍यों नहीं हुई?


हाइलाइट्स

निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं पहलवान
द‍िल्‍ली के जंतर-मंतर पर रविवार से धरना दे रहे हैं कई द‍िग्‍गज भारतीय पहलवान
राष्‍ट्रीय मह‍िला आयोग ने भी हस्‍तक्षेप कर मामले में पुलिस कमिश्नर से र‍िपोर्ट मांगी है

श्रीनगर. भारतीय कुश्‍ती महासंघ (WFI) के अध्‍यक्ष के ख‍िलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कई द‍िग्‍गज पहलवान रव‍िवार से जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर धरना दे रहे हैं. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने और जांच कमेटी की र‍िपोर्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं म‍िलने पर पहलवान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. इस बीच अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा का बयान भी सामने आया है. रेखा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि महिला पहलवानों (Women Wrestlers) द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

रेखा शर्मा ने एक कार्यशाला के इतर यहां पीटीआई से कहा क‍ि हम मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं. हमने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा है और उनसे कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. रेखा शर्मा ने कहा कि हमने उनसे यह भी पूछा है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है और उस पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- प्रदर्शन के संग पहलवानी! जब जंतर-मंतर पर सुबह-सुबह कसरत करने लगे बजरंग, विनेश और साक्षी, देखें 

रेखा शर्मा ने कहा क‍ि इसमें शिकायतकर्ता की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है. वे नहीं चाहते कि उनके नाम उजागर हों. यही वजह है कि हम इस बारे में मीडिया से बात नहीं कर रहे थे.

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मल‍िक सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.

सुबह के वक्‍त पहलवान करते हैं अभ्‍यास
इस बीच भारतीय पहलवान सुबह के वक्‍त जंतर-मंतर पर ही अभ्‍यास करते देखे जा सकते हैं. वह अपने अभ्‍यास को जारी रख खुद को फिट रखना चाह‍ते हैं ज‍िससे क‍ि आने वाले समय में अपने को तैयार रख सकें. मह‍िला रेसलर व‍िनेश फोगाट, साक्षी मल‍िक और बजरंग पून‍िया समेत अन्‍य ख‍िलाड़ी आज दूसरे द‍िन भी जंतर मंतर पर अभ्‍यास करते देखे गए. ख‍िलाड़‍ियों का समर्थन करने के ल‍िए अलग-अलग दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं.

पहलवानों को दिल्ली ग्राम विकास पंचायत का समर्थन
बताते चलें क‍ि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को अपना पूर्ण समर्थन देने बुधवार को दिल्ली ग्राम विकास पंचायत के सैकड़ों पदाधिकारी भी जंतर-मंतर पहुंचे थे. पंचायत के लोगों ने धरना स्थल पर नारेबाजी कर बृजभूषण सिंह के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की आवाज उठाई. पंचायत के अध्यक्ष शांति स्वरूप ने कहा, ‘दिल्ली के तमाम गांव के निवासी आंदोलन कर रहे पहलवानों की मांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.’ उन्होंने कहा, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा उस वक्त खोखला साबित हो रहा है जब भाजपा नेता सड़कों पर बैठे महिला पहलवानों की जायज मांगों को अनदेखा कर रहे हैं.’

Tags: Delhi police, Indian Wrestler, Jantar Mantar, Khap Panchayat, NCW



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments