ऐप पर पढ़ें
विश्व क्रिकेट में अपने रूतबे के बावजूद भारतीय टीम के आईसीसी खिताब जीतने पर लगा ग्रहण अभी टलने का नाम नहीं ले रहा। अब ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब से वंचित रह गई। वहीं, कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वुहान में चीनी सेना के साथ काम करने वाले वैज्ञानिक एक खतरनाक प्रयोग में लगे हुए थे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की 5 बड़ी खबरें…
टीम इंडिया की WTC Final में क्यों डूबी लुटिया?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में टीम इंडिया को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 209 से धूल चटाई। ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल मैदान पर 444 रन का बड़ा लक्ष्य रखा और भारत की दूसरी पारी 234 पर सिमट गई। भारत ने पांचवें दिन 164/3 रन से आगे खेलना शुरू किया और 70 रन जोड़कर 7 विकेट गंवा दिए। पढ़ें पूरी खबर…
सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस का सबसे बड़ा डर खत्म?
राजस्थान की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग आज (रविवार को) सुबह से ही टीवी के सामने बैठे हुए थे। ऐसा माना जा रहा था कि सूबे की सियासत में आज कुछ बड़ा होने वाला है। दरअसल, राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा पहुंचे थे। राजनीतिक जानकारों का कहना था कि पायलट इस दिन कांग्रेस का साथ छोड़ देंगे। पढ़ें पूरी खबर…
चीनी सेना ने वैज्ञानिकों संग मिलकर बनाया कोरोना?
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वुहान में चीनी सेना के साथ काम करने वाले वैज्ञानिक एक खतरनाक प्रयोग में लगे हुए थे। ये लोग दुनिया के सबसे घातक कोरोना वायरसों को मिलाकर एक नया म्यूटेंट वायरस बनाना चाहते थे। इसी दौरान कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई। पढ़ें पूरी खबर…
‘द गाजियाबाद स्टोरी’ का मुख्य आरोपी बद्दो गिरफ्तार
गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी बद्दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बद्दो को ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के अलीबाग से पकड़ा है। बद्दो का असली नाम शाहनवाज है। बद्दो के साथ पुलिस ने उसके भाई को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि गाजियाबाद ऑनलाइन धर्मांतरण केस में बद्दो मुख्य आरोपी है। पुलिस कई दिनों से बद्दो की तलाश कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर…
यूपी-बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी, कब आएगा मॉनसून
पिछले महीने कई राज्यों में झमाझम बारिश होने के बाद अब फिर से भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान काफी ज्यादा बना हुआ है। ऐसे में लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले दो से तीन दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहने वाली है। पढ़ें पूरी खबर…