[ad_1]
Australia vs South Africa WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया इस वक्त 218 रनों से आगे है. अब इस मैच के तीसरे दिन WTC Final 2025 का वितेजा मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए थे 212 रन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेली. एलेक्स कैरी ने 23 रन बनाए. जबकि मार्कस लाबुशेन ने 17 और ट्रेविस हेड ने 11 रनों का योगदान दिया. कगिसो रबाडा ने 5 विकेट हॉल लिया. जबकि मार्को जानसेन ने 3 विकेट चटकाए. केशव महाराज और मार्कराम को 1-1 सफलता मिली.
पहली पारी में 138 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका
इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच के दूसरे दिन सिर्फ 138 रन पर सिमट गई. एडम मार्कराम बिना खाता खोले आउट हुए. रयान रिकेल्टन 16 रन बनाए. वियान मुल्डर 6 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान टेम्बा बावुमा 36 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विड बेडिंगहम ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. आखिरी में काइल वेरेने 13 रनों का योगदान दिया. इस तरह साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 138 रन पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया से 74 रन से पीछे रह गई. पैट कमिंन ने 6 विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए.जबकि जोश हेजलुड को 1 सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 218 रन की ली बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी बेहद ही खराब रही. ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिया. ओपनर लाबुशेन 22 रन और उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर आउट हुए. कैमरून ग्रीन खाता भी नहीं खोल पाए. स्मिथ 13 रन बनाए. ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर 9-9 रन बनाकर आउट हुए. एलेक्स कैरी 4 और पैट कमिंस 6 रन बनाकर चलते बने. वहीं एलैक्स कैरी सबसे ज्यादा 43 रन बन बनाकर आउट हुए.
वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल स्टार्क 16 रन और नाथन लायन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की टीम 144 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 218 रनों की बढ़त हासिल कर लिया है. वहीं लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट चटकाए. मार्को जानसेन और विल्डर को 1-1 सफलता मिली
The moment the tides turned 👀
Lungi Ngidi produces a moment of magic to get the crucial wicket of Steve Smith 🪄#SAvAUS #WTC25 pic.twitter.com/jih5zDwJmh
— ICC (@ICC) June 12, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड का सिर्फ एक खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट में जड़ा है तिहरा शतक, 1990 में किया था ये कारनामा
यह भी पढ़ें: Plane Crash: साउथ अफ्रीका के सबसे विवादित कप्तान की प्लेन क्रैश में हुई थी मौत, जिसे माना जाता है एक रहस्य
[ad_2]
Source link