Home Sports WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच हुआ ड्रॉ, या बारिश ने दी दस्तक, तो ऐसे होगा विजेता का फैसला

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच हुआ ड्रॉ, या बारिश ने दी दस्तक, तो ऐसे होगा विजेता का फैसला

0
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच हुआ ड्रॉ, या बारिश ने दी दस्तक, तो ऐसे होगा विजेता का फैसला

[ad_1]

WTC Final 2025: बुधवार 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल की शुरुआत होगी. इंग्लैंड में स्थित लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. जहां दुनिया की दो धुरंधर टीमें आमने-सामने होगी.

एक तरफ साउथ अफ्रीका अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी. आइए जानें ये मैच अगर ड्रॉ होता है, या बारिश की वजह से बाधित होता है, तो विजेता का फैसला कैसे होगा. 

ड्रॉ होने पर ट्रॉफी का ‘बंटवारा’

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का साक्षी बनेगा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेगी. बुधवार को मुकाबला शुरू होगा. पिछली बार पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मारने में सफल रही थी.

उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी. देखना है इस बार कौन सी टीम जीत दर्ज करती है. बता दें कि यह मैच अगर ड्रॉ या टाई पर छूटता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. यानि ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के बीच खिताब और प्राइज मनी का बंटवारा होगा. 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के बाद भी नहीं थम रहा वैभव सूर्यवंशी का तूफान, महज इतनी गेंदों पर ठोके 190 रन

वर्षा के लिए रखा गया है रिजर्व डे

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में अगर बारिश ने दस्तक दी, तो इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. आईसीसी ने 16 जून को रिजर्व डे निर्धारित किया है. अगर पांच दिन में अतिरिक्त समय को जोड़कर भी मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है, उस एकमात्र स्थिति में रिजर्व डे के दिन मैच जाएगा.

बता दें कि रिजर्व डे के लिए 90 ओवर तय किए गए हैं. हालांकि अगर तय समय में मैच के पूरे ओवर फेंके जा चुके हैं, और मैच ड्रॉ या टाई पर समाप्त होता है, तो इसके लिए रिजर्व डे लागू नहीं होगा. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऐसी है:  

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.  

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

ये भी पढ़ें: 10 दिनों के भीतर श्रेयस अय्यर ने दो टीमों को फाइनल में पहुंचाया, मुंबई टी20 लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर



[ad_2]

Source link