Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWWDC 2023: iPhone हुआ पुराना! ऐपल का VR हेडसेट Vision Pro लॉन्च,...

WWDC 2023: iPhone हुआ पुराना! ऐपल का VR हेडसेट Vision Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


मौजूदा वक्त पूरी तरह से स्मार्टफोन पर निर्भर है। लेकिन टेक्नोलॉजी हर एक दशक में बदल जाती है। ऐसा ही बदलाव एक बार फिर हो रहा है, जब ऐपल ने अपना VR हेडसेट Vision Pro लॉन्च किया है। ऐसा माना जा रहा है कि Apple Vision Pro के लॉन्च से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम हो जाएगा।

दरअसल आज के वक्त में शॉपिंग से लेकर फिल्मे देखने और वीडियो कॉल करने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आने वाले वक्त में वीडियो कॉलिंग, शॉपिंग, ट्रैवलिंग और वर्चुअल मीटिंग समेत मूवी देखने के लिए VR हेडसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

iOS 16.5 का ये नया फीचर है कमाल का

क्या है Apple Vision Pro?

यह एक वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट है। यह आपके चश्मे की तरह होता है, जिसे आप आसानी से पहन सकते है। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले के साथ कई सारे सेंसर लगे होते हैं। साथ ही कैमरा, स्पीकर और चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे VR हेडसेट पूरी तरह से स्मार्टफोन जैसा काम करने में समक्ष हो जाता है। वही जो काम स्मार्टफोन में नहीं हो सकते हैं, वो इस Apple Vision Pro हेडसेट से किया जा सकता है। इस हेडसेट से मेटावर्स जैसी वर्चुअल रिएलिटी दुनिया में एंट्री ली ज सकती है।

Apple Vision Pro से एक नए युग की शुरुआत

यही वजह से है कि ऐपल के सीईओ टिम कुक ने ऐपल विजन प्रो हेडसेट लॉन्च के साथ साथ कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने WWDC 2023 इवेंट में कहा कि यह एक नए तरह का कंप्यूटर है, जो यूजर्स को रिएलिटी और वर्चुअल स्पेस को मर्ज की सुविधा देगा।

Apple Vision Pro की खूबियां

ऐपल विजन प्रो हेडसेट की खूबी है कि इसे पहने के बाद यूजर्स वर्चुअल दुनिया के साथ ही रियल वर्ल्ड के भी सारे काम कर सकेगा। यह एक पावरफुल एंटरटेनमेंट और कम्यूनिकेशन टूल होगा, जिसमें यूजर्स मूवी देखने के साथ ही गेम खेल सकेगे। साथ ही शॉपिंग जैसे काम कर पाएंगे। इमसें वर्चुअल रूम में वीडियो कॉल करने की सुविधा होगी, जो ज्यादा इमर्सिव और नजदीकी का एहसास कराएगा। ऐपल का कहना है कि नॉर्मल VR हेडसेट पहनने से लोग रियल वर्ल्ड से कट जाते हैं। लेकिन Apple Vison Pro के साथ ऐसा नहीं होगा।

Apple Vision Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Apple Vision Pro में कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इस हेडसेट के लिए ऐपल की तरफ से खासतौर पर हार्डवेयर बनाया गया है। इसमें R1 सिलिकॉन चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नया साउंड सिस्टम दिया गया है। यह डिवाइस 2 घटों के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इमसें आप्टिकल आईडी का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स की रेटीना को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक करेगी। इसमें visionOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

ये कंपनियां बना रहीं VR हेडसेट

ऐपल की तरह ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी Helo नाम से एक VR हेडसेट बना रही है। इसके अलावा मेटा कंपनी Quest नाम से हेडसेट बना रही है। वही गूगल भी गूगल ग्लास VR हेडसेट बना रहा है।

कीमत और उपलब्धता

Apple Vision Pro फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अगले साल की शुरुआती में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 3499 डॉलर यानी करीब 2.88 लाख रुपये है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments