
[ad_1]
करना पड़ा पेट का ऑपरेशन
बम दस्ते के यह सुनिश्चित करने के बाद कि वह निष्क्रिय है और उसके विस्फोट होने की कोई संभावना नहीं है, डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसे बाहर निकाला। बुजुर्ग के रेक्टम (मलाशय) में फंसे बम को निकालने के लिए डॉक्टरों को पेट का ऑपरेशन करना पड़ा। इसकी चौड़ाई 6 सेमी और लंबाई 20 सेमी थी। खबरों की मानें तो व्यक्ति को वह बम अपने भाई के घर से मिला था। फिलहाल उनका ऑपरेशन कामयाब हुआ है और वह रिकवर कर रहे हैं।
बम से ले रहा था यौन सुख
पहले विश्व युद्ध का वह बम एक कलेक्शन का हिस्सा था जिसका इस्तेमाल फ्रांसीसी सैनिक 1900 की शुरुआत में करते थे। खबरों की मानें तो शख्स उसका इस्तेमाल यौन सुख (Sexual Pleasure) के लिए कर रहा था जब वह उसके भीतर फंस गया। ऐसा ही एक मामला पिछले साल ब्रिटेन में सामने आया था। एक शख्स ऐसी ही समस्या के साथ अस्पताल पहुंचा था। उसके शरीर में फंसा बम दूसरे विश्व युद्ध का था।
[ad_2]
Source link