अमेजन इंडिया शाओमी के प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone पर शानदार डील दे रहा है। डील के तहत आप इस फोन को बंपर ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन पर 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 52,999 रुपये है। डील में आप इसे 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 18,500 रुपये का हो जाता है।
शाओमी 11T प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED DotDisplay दिया गया है। डॉल्बी विजन सपोर्ट वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 480Hz का है। 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करने वाले इस डिस्प्ले में कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी ऑफर कर रही है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
प्रोसेसर के तौर पर इसके X60 5G मॉडम के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इनमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है।
ऑफर: ₹6599 में OnePlus का 43 इंच का TV; एमआरपी से पूरे ₹25400 सस्ता
वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जा रहा है। लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120 वॉट की शाओमी हाइपरचार्ज टैक्नोलॉजी के साथ आती है, जो फोन को 17 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है।