Redmi 11 Prime स्मार्टफोन के 4 GB रैम की कीमत 13,999 रुपये है, जिसकी कीमत 1000 रुपये कम होने के बाद 12,999 रुपये रह जाती है। इसी तरह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। जिसकी कीमत 1,000 रुपये घटकर 14,999 रुपये हो जाती है। Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन को Amazon India वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। फोन तीन शानदार कलर ऑप्शन मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक में आता है।
Redmi 11 Prime 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2408 x1080 पिक्सल है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन 6GB रैम LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आता है। Redmi 11 Prime 5G में 128GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा सेंसर मौजूद है। Redmi 11 Prime 5G में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई शामिल हैं।