Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetXiaomi यूजर्स को मिला Jio True 5G सपोर्ट, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट...

Xiaomi यूजर्स को मिला Jio True 5G सपोर्ट, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड


नई दिल्ली। Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी का मौका है। दरअसल अभी तक कुछ Xiaomi स्मार्टफोन में Jio का हाई स्पीड 5G नेटवर्क नहीं मिलता था। लेकिन अब Xiaomi के स्मार्टफोन को Jio True 5G सपोर्ट दे दिया गया है। जिससे Xiaomi स्मार्टफोन में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी। इसके लिए Xiaomi ने Jio के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के बाद Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन जियो के स्टैंड-अलोन True 5G नेटवर्क पर चलेंगे। जियो के True 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क के लिए यूजर्स को Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन सेटिंग के नेटवर्क टाइप को 5G में बदलना होगा।

Xiaomi के इन स्मार्टफोन को मिलेगा Jio True 5G SA नेटवर्क सपोर्ट

  • Mi 11 Ultra 5G
  • Xiaomi 12 Pro 5G
  • Xiaomi 11T Pro 5G
  • Redmi Note 11 Pro+ 5G
  • Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • Redmi Note 11T 5G
  • Redmi 11 Prime 5G
  • Redmi Note 10T 5G
  • Mi 11X 5G
  • Mi 11X Pro 5G
  • Redmi K50i 5G
  • Xiaomi 11i 5G
  • Xiaomi 11i HyperCharge 5G

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi K50i और Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन को जियो के True 5G नेटवर्क के हिसाब से बनाया गया है।

क्या नहीं चलेगा Airtel 5G
ऐसा नहीं है Xiaomi स्मार्टफोन में पहले की तरह 5G नेटवर्क उपलब्ध रहेगा। अभी तक कुछ स्मार्टफोन में जियो 5G नेटवर्क नहीं मिल रहा था। इसके लिए कंपनी ने True 5G स्टैंडअलोन नेटवर्क उपलब्ध कराया गया है। दरअसल Airtel और Jio के नेटवर्क अलग-अलग स्टैंड अलोन और नॉन स्टैंड अलोन पर काम करते हैं। इसके लिए सॉफ्टवेयर अपेडट जारी किया गया है। Xiaomi की 5G डिवाइस में मौजूदा नेटवर्क फीचर्स के अलावा स्टैंडअलोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।

Jio True 5G कनेक्टिविटी से यूजर्स हाई स्पीड पर वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे। साथ ही हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो कॉलिंग का लुत्फ ले पाएंगे। इसमें लो लेंटेंसी गेमिंग का अनुभव मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments