Home Tech & Gadget Xiaomi ला रहा पावरफुल टैबलेट, 14 Aug को होगा लॉन्च; मिलेगी 12GB रैम और 14 इंच स्क्रीन

Xiaomi ला रहा पावरफुल टैबलेट, 14 Aug को होगा लॉन्च; मिलेगी 12GB रैम और 14 इंच स्क्रीन

0
Xiaomi ला रहा पावरफुल टैबलेट, 14 Aug को होगा लॉन्च; मिलेगी 12GB रैम और 14 इंच स्क्रीन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Xiaomi Pad 6 Max Launch: शाओमी अपने हैवी स्पेसिफिकेशन वाले नए टैबलेट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी नए Xiaomi Pad 6 Max के 14 अगस्त को लॉन्च करेगी। कंपनी ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर लॉन्च डेट की इसकी घोषणा की है। टैबलेट अगले सप्ताह ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। अपकमिंग टैब के डिजाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन को शाओमी चीन वेबसाइट पर टीज किया गया है। शाओमी के नए टैब में 14 इंच का डिस्प्ले होगा। पीछे की तरफ इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। टैबलेट को हाल ही में गीकबेंच वेबसाइट पर भी देखा गया है।

14 इंच डिस्प्ले और 8 स्पीकर

शाओमी ने 14 अगस्त को चीन में Xiaomi Mix Fold 3 और Xiaomi Band 8 Pro के साथ Xiaomi Pad 6 Max लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने लॉन्च पेज को अपनी ऑफिशियल चीन वेबसाइट पर भी लाइव कर दिया है। टैबलेट की डिजाइन और कुछ खास डिटेल्स को भी ऑनलाइन टीज किया गया है। वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, इसमें 14 इंच का डिस्प्ले और 8 स्पीकर मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी होगा। टैबलेट के बैक पैनल पर शाओमी की ब्रांडिंग भी होगी।

इनके अलावा, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग Xiaomi Pad 6 Max के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, यह हाल ही में मॉडल नंबर 2307BRPDCC के साथ गीकबेंच पर दिखाई दिया है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि टैबलेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है क्योंकि इसे कोडनेम टैरो के साथ 3.19GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ देखा गया है।

धूम मचाने आ रहा 108MP कैमरे वाला 5G फोन, इसी महीने होगा लॉन्च; ये है खास

12GB तक पावरफुल रैम

शाओमी के अपकमिंग टैबलेट में 12GB तक रैम होने और इसके MIUI 14 पर बेस्ड Android 13 ओएस पर चलने की जानकारी है। गीकबेंच लिस्टिंग पर Xiaomi Pad 6 Max को सिंगल-कोर टेस्ट में 1752 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 4618 अंक मिले हैं। टैब में 10000 एमएएच बैटरी मिलने की बात दी जा रही है।

इस बीच, 14 अगस्त के लॉन्च से पहले शाओमी मिक्स फोल्ड 3 का डिजाइन भी टीज किया गया है। इसके रियर पैनल पर लेईका-ब्रांडेड क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने की जानकारी दी गई है। फोन को थोड़े कर्व्ड एज और पतले डिजाइन के साथ ब्लैक और क्रीम कलर में पेश किया गया है।

[ad_2]

Source link