Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetXiaomi स्मार्टफोन पर 2 साल की वारंटी, कीमत ₹6000 से भी कम;...

Xiaomi स्मार्टफोन पर 2 साल की वारंटी, कीमत ₹6000 से भी कम; बड़ा डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का भारतीय स्मार्टफोन में बड़ा मार्केट है और हाल ही में यह सबसे कम कीमत पर तगड़े विकल्प के तौर पर Redmi A2 लेकर आई है। इस डिवाइस से जुड़ी खास बात यह है कि इसपर दो साल की वारंटी मिल रही है और इसे बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी इसे ‘देश का स्मार्टफोन’ टैगलाइन के साथ एडवर्टाइज कर रही है और पहले स्मार्टफोन के तौर पर यह अच्छा विकल्प हो सकता है। 

अगर आपके परिवार में कोई ऐसा है, जो फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होना चाहता है तो आप उसे Redmi A2 गिफ्ट कर सकते हैं। फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह बेहतरीन विकल्प है और दो साल की वारंटी का मतलब है कि इस फोन के खराब होने का डर नहीं रहेगा। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन दिया गया है, जिससे फोन लैग ना करे और इसके बार-बार हैंग होने का डर ना रहे। आप डिस्काउंट के साथ इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। 

20,000 रुपये से कम में Xiaomi का नया फोन, 64MP कैमरा और 144Hz डिस्प्ले

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Redmi A2

कंपनी की वेबसाइट पर 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi A2 के बेस वेरियंट की ओरिजनल कीमत 8,999 रुपये दिखाई गई है लेकिन इसे 6,299 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस वेरियंट के लिए ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में  300 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

31 जुलाई तक यह फोन खरीदने वालों को 1 साल की अतिरिक्त वारंटी का फायदा दिया जा रहा है। डिवाइस एक्वा लाइट, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

Xiaomi अब भारत में बनाएगी वायरलेस इयरफोन्स, कम कीमत पर आएंगे धांसू प्रोडक्ट्स

ऐसे हैं Redmi A2 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के बजट स्मार्टफोन में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 400nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Redmi A2 में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 4GB तक LPDDR4X रैम मिलती है। डिवाइस लेदर बैक फिनिश के साथ आता है और वर्चुअल रैम फीचर के साथ इसकी रैम बढ़ाई जा सकती है। 

डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के साथ इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 13 Go Edition के साथ आता है। 8MP AI डुअल कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments