ऐप पर पढ़ें
शाओमी (Xiaomi) आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 को लॉन्च करने वाली है। फोन के लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 6 बजे होगी। कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। इसे आप शाओमी के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और X अकाउंट पर देख सकेंगे। कंपनी ने इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में शोकेस किया था। इससे पहले शाओमी ने इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया था।
फोन की कीमत के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन कंपनी ने यह जरूर कन्फर्म कर दिया है कि यह 75 हजार रुपये के आसपास के प्राइसटैग के साथ लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।
शाओमी 14 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। शाओमी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी का UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 4610mAh की है। यह 90 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन प्री-इंस्टॉल्ड HyperOS पर काम करता है।
वनप्लस फोन को मिला तगड़ा अपडेट, अब आएगा फोटो क्लिक करने का असली मजा