Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsXLRI में रिकॉर्ड 100 फीसदी प्लेसमेंट, 1.10 करोड़ का रहा बेस्ट सैलरी...

XLRI में रिकॉर्ड 100 फीसदी प्लेसमेंट, 1.10 करोड़ का रहा बेस्ट सैलरी पैकेज, बरसीं मोटी पगार वाली नौकरियां


ऐप पर पढ़ें

देश के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में शुमार एक्सएलआरआई के शैक्षणिक सत्र 2021-2023 के विद्यार्थियों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है। दो वर्ष के बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट बैच के 100 फीसदी विद्यार्थी प्लेसमेंट में मोटी पगार पर चुने गए हैं। संस्थान में इस बार सर्वाधिक सालाना पैकेज 1.10 करोड़ रुपये रहा। यह पैकेज एचआर के क्षेत्र में ऑफर किए गए जॉब के लिए एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी की ओर से दिया गया। अबतक का यह सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय पैकेज है। बुधवार को एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने प्लेसमेंट के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक 1.10 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय पैकेज के अलावा इस बार 78.2 लाख रुपये का सर्वाधिक डोमेस्टिक ऑफर दिया गया। यह पैकेज आईटीईएस क्षेत्र में जॉब के लिए दिया गया।

इस बार का औसत पैकेज भी पिछली बार से अधिक रहा। औसत वेतन 2022 में 30.7 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जो इस साल बढ़कर 32.7 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया। इसी तरह पूरे बैच का मीडियम पैकेज इस बार 30 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, जिसमें शीर्ष 10 से 25 प्रतिशत तक का पैकेज क्रमश 57.7 लाख रुपये और 46.8 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा।

IIT के कई BTech छात्रों के सपने टूटे, खराब सैलरी पैकेज ऑफर हुआ तो सामने आई प्लेसमेंट की हकीकत

117 कंपनियों ने छात्रों को जॉब का ऑफर दिया

इस बार रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया में कुल 117 कंपनियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने संस्थान के जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के कुल 463 विद्यार्थियों के बीच 484 राष्ट्रीय स्तर पर जबकि तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर दिए। इसमें 30 ऐसे नए रिक्रूटर थे, जिन्होंने पहली बार एक्सलर्स को चुना। इस बार प्लेसमेंट में खास बात यह रही कि फाइनल प्लेसमेंट में चुने गए कुल 43.8 प्रतिशत विद्यार्थियों को उनके समर प्लेसमेंट में उनके द्वारा बेहतर काम की वजह से प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुका था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments