मुंबई. साल 2022 पूरी तरह से साउथ की फिल्मों के नाम रहा. यहां की कई फिल्मों ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए. वहीं, बॉलीवुड की सिर्फ ‘दृश्यम’ (Drishyam) और ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) अच्छी कमाई कर सकीं. ऐसे में लगातार बॉलीवुड की साख गिरने की बातें हो रही हैं. साल 2023 में बॉलीवुड पर अच्छी फिल्में देने का प्रेशर रहेगा. इस कड़ी में साउथ के कुछ बड़े सुपरस्टार्स हैं, जो बॉलीवुड में अगले साल डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में ये बड़े सितारे हिन्दी बेल्ट में कितना कमाल कर पाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा. आइए, उन साउथ के सितारों पर बात करते हैं जो 2023 में बॉलीवुड मूवीज में नजर आएंगे.
साउथ फिल्मों के एक्टर्स ने बीते कुछ समय में हिन्दी बेल्ट में अपनी अलग पहचान बनाई है. इन स्टार्स की चर्चा पहले के मुकाबले बढ़ गई है और दर्शक इन्हें पहचानने लगे हैं. यही कारण है कि साल 2023 में कुछ फिल्ममेकर्स इन बड़े सितारों को अपनी फिल्मों के जरिए लेकर आ रहे हैं.
फोटो साभार: विग्नेश सिवन इंस्टाग्राम
नयनतारा
शाहरुख खान इस समय बॉलीवुड का चर्चित नाम हैं. वे साल 2023 में तीन बड़ी फिल्मों के जरिए कमबैक कर रहे हैं. साल की शुरुआत में उनकी पहली फिल्म ‘पठान’ रिलीज होगी. इसके बाद साल के मध्य में फिल्म ‘जवान’ रिलीज होगी. एटली निर्देशित इस फिल्म में साउथ की हिट एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी. यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. बड़े बजट में बन रही इस फिल्म में नयनतारा का किरदार काफी खास है.
फोटो साभार: कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं और वे अपने दम पर फिल्में खींच सकते हैं. ऐसे में वे अगले साल फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनके अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म साल के शुरुआत में रिलीज होंगी. वहीं, शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में भी उनके होने की चर्चा है.
फोटो साभार: अमाला पॉल इंस्टाग्राम
अमाला पॉल
साउथ ब्यूटी अमाला पॉल साल 2023 में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी. अजय की फिल्म ‘भोला’ से वे बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. वे फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग भी कर चुकी हैं. यह मूवी साउथ की हिट ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है.
फोटो साभार: पृथ्वीराज सुकुमारन इंस्टाग्राम
पृथ्वीराज सुकुमारन
अली अब्बास जफर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बना रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, लेकिन फिल्म में एक और बड़ा कलाकार शामिल है. मलयालम एक्टर डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में वे ‘कबीर’ का किरदार निभाएंगे और वे नेगेटिव भूमिका में होंगे.
फोटो साभार: समांथा रुथ प्रभु इंस्टाग्राम
समांथा रुथ प्रभु
साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु वेब सीरीज के जरिए दर्शकों के सामने आ चुकी हैं. खबरों के अनुसार, समांथा ने आयुष्मान खुराना के साथ एक फिल्म के लिए हामी भर दी है. यह फिल्म साल 2023 के अंत में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amala paul, Katrina kaif, Nayanthara, Shah rukh khan, Vijay Sethupathi
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 16:30 IST