Home Entertainment Year Ender 2022: कपड़े, बयान, तो कभी अटपटे प्रमोशन को लेकर ट्रोल हुए सेलेब्स, जानें कौन-कौन चढ़ा नेटिजंस के हत्थे

Year Ender 2022: कपड़े, बयान, तो कभी अटपटे प्रमोशन को लेकर ट्रोल हुए सेलेब्स, जानें कौन-कौन चढ़ा नेटिजंस के हत्थे

0
Year Ender 2022: कपड़े, बयान, तो कभी अटपटे प्रमोशन को लेकर ट्रोल हुए सेलेब्स, जानें कौन-कौन चढ़ा नेटिजंस के हत्थे

[ad_1]

मुंबईः फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर हैं. रामू ने जैसे ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आशु रेड्डी के पैर चूमने का वीडियो शेयर किया, सोशल मीडिया ने उन पर अजीबो-गरीब कमेंट करना शुरू कर दिया. दरअसल, राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘डेंजरस’. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के साथ अजीब हरकतें करते दिखे. फिल्म का प्रमोशन करते हुए वह ना सिर्फ अभिनेत्री के पैरों पर जाकर बैठ गए, उनके पैरों को Kiss भी किया. बस फिर क्या था, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, नेटिजंस ने उन्हें तरह-तरह के पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया.

[ad_2]

Source link