[ad_1]
iPhone के नए मॉडल मार्केट में उतारने के बाद Apple मार्च या अप्रैल में नए कलर की घोषणा करता है। iPhone 13 Series में Apple ने नया ग्रीन कलर लॉन्च किया था। जबकि iPhone 13 सीरीज में फोन के कलर ऑप्शन में एक नया कलर Purple को जोड़ा गया था। साल 2017 में, iPhone 7 और iPhone 7 Plus में Product Red को जोड़ा गया था। जबकि साल 2018 में, iPhone 8 और iPhone 8 Plus में भी स्पेशल Product Red को लॉन्च किया गया था।
दरअसल Apple की तरफ से नए कलर को लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य सेल को बढ़ाना होता है। हर साल iPhone की नई सीरीज के बाद स्मार्टफोन की सेल में बढ़ोत्तरी आती है। iPhone 14 में 6.1 Inch जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 Inch Super Retina XDR Display दी जाती है। दोनों ही स्मार्टफोन में Advance Dual Camera System भी मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 MP का मिलता है। यानी कैमरे को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है।
[ad_2]
Source link