Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeBusinessYes Bank ने इस कंपनी ने मिलाया हाथ, शेयरों ने पकड़ी रॉकेट...

Yes Bank ने इस कंपनी ने मिलाया हाथ, शेयरों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार; 3 दिन 10% उछला भाव 


ऐप पर पढ़ें

Yes Bank के शेयरों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को इस प्राइवेट बैंक के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। हालांकि, उसके बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सुबह 11.25 मिनट पर बीएसई में कंपनी के शेयर 1.39% की तेजी के साथ 21.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी के शेयरों में लागातार तीसरे कारोबारी सेशन में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी की वजह स्टार्ट अप कंपनी Falcon को माना जा रहा है। 

यस बैंक ने Falcon से मिलाया हाथ 

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार यस बैंक और Falcon ने साझेदारी पर सहमति जताई है। Falcon के स्टार्ट अप कंपनी है। जो बास (Banking-as-a-Service) मॉडल पर काम कर रही है। बता दें, Falcon, यस बैंक के अलावा ICICI Bank, इंडसंइड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, वीजा और NPCI को अपनी सर्विस प्रदान करती है। 

3 बार बोनस देने वाली कंपनी ने 1 लाख का बना दिया 45 करोड़ रुपये

शेयर बाजार में यस बैंक के शेयर 2.77 प्रतिशत की उछाल के बाद 22.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। 29 दिसंबर 2022 को यस बैंक एक शेयर की कीमत 20.15 रुपये थी। यानी तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10.42 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 5 करोबारी सेशन की बात करें तो कंपनी के शेयर 12.41 प्रतिशत तक चढ़ गए हैं। बता दें, 2022 यस बैंक के निवेशकों के लिए शानदार साल साबित हुआ था। इस दौरान बैंक ने पोजीशनल निवेशकों को 57.78 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल बना दिया था। 

हर शेयर पर 150 प्रतिशत का मुनाफा बांटने जा रही है ये कंपनी, एक्स-डिविडेंड डेट आज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments