Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetYouTube Down in India: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में आ रही...

YouTube Down in India: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में आ रही दिक्कत, यूजर्स हुए परेशान – India TV Hindi


Image Source : FILE
Youtube down in India

Youtube down in India: गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने यूट्यूब की इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। वहीं, Downdetector पर भी कई यूजर्स ने वीडियो प्लेटफॉर्म में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है। दोपहर 3 बजे तक करीब 100 यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर पर सर्विस में आई दिक्कत रिपोर्ट की है।

कई यूजर्स ने X पर बताया कि उनके वीडियो अपलोड होने के बाद भी वेबसाइट पर नहीं दिख रहे हैं। वीडियो अपलोड करने में आ रही दिक्कत से क्रिएटर्स को परेशानी हो रही है। YouTube Studio में वो वीडियो तो अपलोड कर पा रहे हैं, लेकिन वीडियो उनके चैनल पर अपीयर नहीं हो रहा है।

परेशान हुए हजारों यूजर्स

इंटरनेट आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, दिन के 3 बजे के 80 प्रतिशत यूजर्स को YouTube पर वीडियो अपलोड करने के बाद दिखने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, यूट्यूब की यह दिक्कत भारत समेत कई और रीजन के लोगों को आ रही है। 

Downdetector के मुताबिक, 72 प्रतिशत यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में दिक्कत आ रही है। वहीं, 23 प्रतिशत यूजर्स को सर्वर कनेक्ट करने में यह दिक्कत आ रही है, जबकि 5 प्रतिशत यूजर्स को YouTube वेबसाइट को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है।

Youtube down in India

Image Source : FILE

Youtube down in India





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments