Home Health Zika Virus Treatment: जीका वायरस का केस म‍िलने के बाद चर्चा हुई तेज, क्‍या कह रहे डॉक्‍टर्स और कब तक आएगी वैक्‍सीन? जानें 

Zika Virus Treatment: जीका वायरस का केस म‍िलने के बाद चर्चा हुई तेज, क्‍या कह रहे डॉक्‍टर्स और कब तक आएगी वैक्‍सीन? जानें 

0
Zika Virus Treatment: जीका वायरस का केस म‍िलने के बाद चर्चा हुई तेज, क्‍या कह रहे डॉक्‍टर्स और कब तक आएगी वैक्‍सीन? जानें 

[ad_1]

हाइलाइट्स

जानकारों का मानना है कि जीका वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं
देश के वैज्ञानिक बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी में जुटे
केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में म‍िला पहला मामला

नई द‍िल्‍ली. जीका वायरस (Zika Virus) की वजह से पिछले कुछ सालों में दुनिया के कई देशों में बेहद छोटे सिर और अविकसित मस्तिष्क वाले बच्चे जन्म ले चुके हैं. और एक बार फिर पहला मामला सामने आने के बाद इस वायरस की चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में जीका वायरस का केस मिलने के बाद लोगों के दिमाग में इसको लेकर डर बैठ गया है. हर कोई इस संक्रमण के बारे में जानना चाहता है.

Zika Virus Treatment: जीका वायरस से संक्रमित होने पर क्या करें? डॉक्टर से जानें जरूरी बातें 

अब सवाल उठता है कि जीका वायरस क्या है और यह कैसे फैलता है? यह शरीर को किस तरह प्रभावित करता है और इससे संक्रमित होने पर किस तरह रिकवर हो सकते हैं. इसको लेकर यहां हम व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं…

क्या है यह जीका वायरस?
News 18 से बात करते हुए आईसीएमआर (ICMR) के पूर्व महान‍िदेशक एनके गांगुली (N. K. Ganguly) ने कहा कि जीका फ्लेविवाइरिडे फैमिली का एक वायरस है. यह डेंगू, यलो फीवर, दिमागी बुखार और वेस्ट नाइल वायरस फैलाने वाले एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है. यह वायरस नया नहीं है. पहले जीका वायरस के केस केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे, लेकिन कर्नाटक में यह पहला है.

जीका वायरस से सबसे ज्‍यादा खतरा किसको है?
इस सवाल के जवाब पर डॉ. नीलम ब‍िष्‍ट (Dr Neelam Bisht) का कहना है कि इस वायरस से गर्भवती महिलाओं को अधिक खतरा है. इससे गर्भपात होने का भी बड़ा खतरा है. यह वायरस गर्भवती महिला से उसके भ्रूण में जा सकता है और शिशुओं को माइक्रोसेफली और अन्य जन्मजात विकृतियों के साथ पैदा कर सकता है.

क्या हैं जीका वायरस के लक्षण?
इस सवाल पर डॉ. नीलम का कहना है क‍ि इसके लक्षण बिल्कुल डेंगू जैसे हैं, जैसे-हल्‍का बुखार, रेशैज होना, आंखें लाल होना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, सिरदर्द आद‍ि. साथ ही जीका वायरस रोग 3 से 14 दिन में ठीक हो सकता है और इसके लक्षण 2 से 7 दिन तक रहते हैं.

कब आ सकती है इसकी वैक्सीन?
इस सवाल पर एन. के. गांगुली का कहना है क‍ि जीका वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश के वैज्ञानिक इससे बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी में जुट गए हैं और जल्द ही यह वैक्सीन आ जाएगी.

क्‍या है जीका का इलाज ?
मौजूदा समय में जीका वायरस का कोई इलाज नहीं है. जीका वायरस से संक्रमित मरीज को आराम करने की सलाह दी जाती है और बचाव के लिए मच्छरों से बचाव करना जरूरी है..

Tags: Health, Lifestyle, Trending news, Zika Virus, Zika Virus Treatment

[ad_2]

Source link