ऐप पर पढ़ें
Teacher Recruitment 2024: अगर आप लंबे समय से टीचर्स के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं और बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टीचर्स के पदों पर कहां आवेदन कर सकते हैं।
लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट सबऑर्डिनेट सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (LAHDSSRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 142 टीचर्स के पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
जानें- पदों के बारे में
टीचर्स की भर्ती के लिए कुल 142 पदों पर घोषणा की गई है। सब्जेक्ट वाइज टीचर के पद इस प्रकार है।
टीचर- 7 पद
टीचर (साइंस और मैथ्स)- 106 पद
टीचर (लैग्वेंज भोटी)- 9 पद
टीचर (लैग्वेंज उर्दू)- 5 पद
टीचर (लैग्वेंज हिंदी)- 5 पद
टीचर (स्पेशल एजुकेटर)- 10 पद
शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed), सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी (CTET) I और II क्लियर किया है वह टीचर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन भर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने का लिंक एक्टिव हो गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें। बता दें, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी।