त्रिशूर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘लाइफ मिशन’ परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए. अमित शाह ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि सोने की तस्करी से जुड़े कथित घोटाले पर वामपंथी चुप्पी साधे हुए हैं और कहा कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को जवाब देने के लिए मजबूर किया जाएगा.
अमित शाह ने कहा, ‘‘वामपंथी ‘लाइफ मिशन’ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. मैं मुख्यमंत्री से इस मामले पर लोगों को जवाब देने का आग्रह करता हूं.’’ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि संगठन को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस तरह केरल को हिंसा से छुटकारा पाने में मदद मिली है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम का कांग्रेस या वामपंथियों ने स्वागत नहीं किया.’’ अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में एक तरह से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए शाह ने एक रैली में कहा कि केरल के लोगों ने कांग्रेस और वामपंथियों को लंबे समय तक राज्य में शासन करने का मौका दिया.
बामपंथ पूरी दुनिया में खारिज
शाह ने कहा, ‘‘वामपंथियों को दुनिया ने खारिज कर दिया है और देश ने कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है…केरल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव लाने के लिए उत्सुक है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Kerala News, Loksabha Election 2024, Pinarayi Vijayan
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 23:36 IST