20 हजार रुपये की रेंज में आने वाला सैमसंग (Samsung) का पावरफुल फोन Galaxy M33 5G MRP से 25% डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। यह धमाकेदार ऑफर अमेजन पर उपलब्ध है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 25,999 रुपये है। सेल में आप इसे 19,499 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फोन की खरीद पर आपको 15,200 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह हैंडसेट 19,499 – 15,250 यानी 4249 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगी। इतना ही नहीं, अमेजन पर यह फोन 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीदा जा सकता है। यह ऑफर SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है।
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ TFT डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रैम प्लस फीचर की मदद से इस फोन में आपको 16जीबी तक की रैम मिल जाएगी। फोन में दिया गया इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट वाले सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
44% डिस्काउंट के साथ मिल रहा Xiaomi का स्मार्ट टीवी, 14 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका
फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं ऑफर कर रही है। 12 5G बैंड सपोर्ट करने वाले इस फोन में आपको ऑटो-डेटा स्विचिंग का भी फीचर मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन One UI4 पर काम करता है।
(Photo: thegioididong)