Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeSportsअश्विन ने कर दिया बड़ा कारनामा, दिग्गजों की इस लिस्ट में एंट्री...

अश्विन ने कर दिया बड़ा कारनामा, दिग्गजों की इस लिस्ट में एंट्री मारने वाले इकलौते एक्टिव गेंदबाज


Image Source : GETTY
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 141 रनों से करारी मात दी। इस मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 421 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 271 रनों की लीड बनाई थी लेकिन विंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट लिए और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

अश्विन ने कर दिया बड़ा कारनामा

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में ये गेंदबाज 7 विकेट झटकने में कामयाब रहा। अपने टेस्ट करियर में ये अश्विन का 34वां फाइव विकेट हॉल था। वहीं अश्विन ने आठवीं बार टेस्ट मैच में 10 विकेट का आंकड़ा छुआ। इस मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले के साथ 5वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज:

12 – मुथैया मुरलीधरन

10 – शेन वॉर्न
9 – रिचर्ड हेडली
9 – रंगना हेराथ
8- आर अश्विन
8- अनिल कुंबले

मुरलीधरन लिस्ट में टॉप पर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 12 बार ये कारनामा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 10 बार ये कारनामा किया है। इसके बाद रिचर्ड हेडली और रंगना हेराथ का नाम आता है जिन्होंने 9-9 बार ऐसा किया है। अश्विन अगर एक बार और मैच में 10 विकेट लेते हैं तो वो भी हेडली और हेराथ की बराबरी कर लेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments