ऐप पर पढ़ें
IPU Delhi Admission 2023: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय बीटेक (कोड 131) प्रोग्राम में दाखिले के लिए एक और मौका देने जा रही है। इसके तहत स्पेशल स्पॉट राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदक 30 सितंबर 2023 तक 500 रुपये के काउंसलिंग भागीदारी शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। जिन आवेदकों ने आवेदन शुल्क के 1,500 या 1,000 रुपये की काउंसलिंग भागीदारी फीस अब तक जमा नहीं कराई है, वे इसे भी 30 सितंबर तक जमा करा सकते हैं।
वहीं, अभ्यर्थियों के लिए विकल्प चयन का अवसर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। इस दौर का परिणाम 3 अक्तूबर को आएगा। सीट आवंटन के बाद 60 हजार रुपये की पार्ट एकेडेमिक फीस 9 अक्तूबर तक जमा करनी है। 10 अक्तूबर तक आवंटित संस्थान में अभ्यर्थी को संपर्क करना होगा। प्रबंधन कोटे से दाखिले ले चुके छात्र इस काउंसिलिंग में भाग नहीं ले सकते हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।