Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsआगरा की लड़की की UPPSC PCS में आई 6th रैंक, बताया- इंटरव्यू...

आगरा की लड़की की UPPSC PCS में आई 6th रैंक, बताया- इंटरव्यू क्लियर करने के लिए किन बातों का रखना है ध्यान


ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS Success story 2023: यूपीपीएससी पीसीएस-2023 के नतीजे आ गए हैं, जिसमें सीताकुंज कॉलोनी, आगरा की श्रुति माहेश्वरी को छठी रैंक मिली है। टैक्स असेसमेंट ऑफिसर का पद हासिल करने वाली श्रुति ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की है। आइए जानते हैं उनके बारे में और कैसे की थी इस परीक्षा की तैयारी।

श्रुति माहेश्वरी ने जैसे ही फाइनल लिस्ट में अपना नाम देखा, वह आश्चर्यचकित हो गई थी, उन्हें यकीन नहीं आ रहा था कि इस परीक्षा में उन्होंने  छठां स्थान हासिल किया है। बता दें, श्रुति अपने तीसरे प्रयास में  UPPSC PCS-2023 परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी शिक्षा आगरा में प्राप्त की और सेंट जॉन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

UPPSC PCS की तैयारी के लिए उन्होंने किसी भी तरह की कोचिंग सेंटर से पढ़ाई नहीं की थी। एक शिक्षक की सलाह पर, उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी का माध्यम चुना। श्रुति ने एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा, कि “कोचिंग संस्थान आजकल मुख्य रूप से पैसा कमाने के लिए चल रहे हैं, उनका काम बिजनेस करना है”

श्रुति माहेश्वरी ने उन्होंने उन उम्मीदवारों को टिप्स देते हुए सलाह दी है, जो भविष्य में UPPSC PCS के इंटरव्यू में बैठेंगे। उन्होंने बताया इंटरव्यू के दौरान नर्वस नहीं होना चाहिए। इसी के साथ बोर्ड पैनल को आई कॉन्टेक्ट के साथ जवाब देना चाहिए। वहीं जल्दबाजी में जवाब देने से बचें और उत्तर सोच-समझकर कर दें। इसी के साथ उम्मीदवार को इंटरव्यू रूम में बैठने के तरीके और कपड़ों पर भी ध्यान देना चाहिए।

श्रुति माहेश्वरी ने कहा आज के समय में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल आसानी से मिल जाता है। उम्मीदवारों को इसका फायदा उठाना चाहिए। मैंने भी यही किया। इन  स्टडी मैटेरियल के माध्यम से आप छोटे नोट्स बना सकते हैं, जो आपकी तैयारी में काफी मदद करेंगे। इसी के साथ जिस भाषा में आप परीक्षा देने जा रहे हैं, उस पर अच्छी पकड़ बनाकर रखें और NCERT स्टडी मैटेरियल को जरूर पढ़ें।

बता दें, 23 जनवरी की रात को  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) 2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया था। जिसमें देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के बेली कॉलोनी निवासी प्रेम शंकर पांडेय हैं। तीसरा स्थान हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को मिला है। प्रतापगढ़ में सदर पूरे नरसिंगभान के रहने वाले अंकित तिवारी को  बेस्ट लिस्ट में 19वां स्थान मिला है।

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments