बरेली. आला हजरत की बहू निदा खान ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) यानी UCC का समर्थन किया और इसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पत्र के माध्यम से धन्यवाद दिया. अपने खत में उन्होंने कहा है कि तीन तलाक के बिल को आगे ले जाने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया था, जिसमें बहन बेटियां और महिलाएं सुरक्षित हुईं थीं. अब हम चाहते है कि यूसीसी पर आने वाला भविष्य हमारा और सुरक्षित हो.
निदा खान ने यह कहा कि हमने यह पत्र जारी किया है कभी किसी मुस्लिम लीडर ने इसके बारे में नहीं सोचा था और न कुछ किया. कभी कांग्रेस पार्टी ने इन लोगों ने कभी मुस्लिम महिलाओं के बारे में नहीं सोचा था. यह दर्द केवल प्रधानमंत्री जी ने जाना और तीन तलाक बिल लेकर आए. अब यूसीसी के लिए प्रस्ताव लेकर आए हैं. हमें लगता है कि इसलिए हम आपका सपोर्ट करें.
निदा खान ने प्रधान मंत्री नरन्द्र मोदी को जो पत्र लिखा है उसके अंश यहां हैं.
निदा खान ने आगे लिखा, मुस्लिम समाज में पहले बीवी के सारे अधिकार समाप्त कर कर दूसरी शादी कर ली जाती है और पहली पत्नी के अधिकार छीन लिए जाते हैं. गैर शरीयत तरीके से शादी हो जाती है. बिना इजाजत से शादी कर ली जाती है. ऐसी ही महिलाओं का उत्पीड़न होता रहता है. वह ऐसा जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाती हैं जिसके लिए वह बनी ही नहीं होती हैं. वह पति होने के बाद भी विधवा जैसा जीवन जीती हैं. हम सब महिलाओं का यही आग्रह है इस बिल को लागू करना चाहिए क्योंकि यह महिलाओं के हक के लिए बहुत बेहतर है. जहां मुस्लिम महिलाओं की बात की जाती है उनके लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है. सबसे ज्यादा उत्पीड़न मुस्लिम समाज में ही होता है.
.
FIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 15:50 IST