Israel Hamas War: हमास के आतंकी हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच शुरू हुआ युद्ध आज आठवें दिन भी जारी है। जैसे-जैसे दिन बीत रहा है यह युद्ध और भीषण होता जा रहा है। इजरायल गाजा पर लगातार बमबारी कर रहा है। शुक्रवार को इजरायल की वायुसेना ने गाजा पट्टी इलाके में हमास के 750 ठिकानों को निशाना बनाया। उधर, हमास की ओर से भी इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं। राजधानी तेल अवीव में भी खतरे के सायरन से गूंज उठा।
गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है इजरायली सेना
इजरायल की वायुसेना गाजा पट्टी पर लगातार हमला करने के लिए 600 लड़ाकू विमानों और 300 रॉकेट लॉन्चरों की स्ट्राइक फोर्स का इस्तेमाल कर रही है। इन हवाई हमलों ने हमास से जुड़े हजारों ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इजरायल के हमले में अब तक 1900 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 7 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल का कहना है कि वो केवल आतंकी ठिकानों को टारगेट करके बमबारी कर रहा है। वहीं ऐसी खबरें हैं कि गाजा में हुए इन हमलों की जद में आम नागरिक भी आए हैं।
बड़ी तादाद में हमास आतंकियों के ठिकाने तबाह
इजरायल ने वेस्ट बैंक में 49 जबकि लेबनान में 6 आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान बड़ी संख्या में हमास आतंकियों के ठिकाने तबाह हो गए। इजरायल के हमले के बाद गाजा पट्टी में धुएं का गुबार छाया हुआ है। गाजा का आसमान काला है। इजरायल आने वाले दिनों और भीषण हमले करने की तैयारी में है। इजरायल ने गाजा में रह रहे लोगों से कहा है कि वो 24 घंटे में साउथ गाजा चले जाएं। वहीं इजरायल के जोरदार हमले के बावजूद अभी भी हमास के आतंकी इजरायल के शहरों पर रॉकेट दाग रहे हैं। हमास के हमले में इजरायल के 13 सौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
हमास को ‘नष्ट’ करने का संकल्प
गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के संभावित जमीनी हमले की तैयारियों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का संकल्प जताया है। नेतन्याहू ने शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय टेलीविजन पर संबोधन के दौरान यह चेतावनी दी। इजरायल ने शुक्रवार तड़के गाजा की आधी आबादी को अपने घर खाली करने का आदेश दिया था। नेतन्याहू ने कहा,’यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस युद्ध को पहले से भी अधिक मजबूती से खत्म करेंगे।’ प्रधानमंत्री ने कहा,’हम हमास को खत्म कर देंगे।’ उन्होंने कहा कि इजरायल को इस अभियान के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है।
UN महासचिव ने संयम बरतने की अपील
वहीं,संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायली सेना द्वारा दस लाख से अधिक लोगों को उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश देने के बाद इजरायल से “मानवीय आपदा को रोकने” की अपील की। प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव और उनकी टीम काम कर रही है। वह इजरायली अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनसे मानवीय तबाही को रोकने का आग्रह कर रहे हैं।