ओडिशा के कलाकार एल ईश्वर राव ने विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों को शुभकामना देने के लिये 750 मिलीलीटर की एक बोतल के भीतर हॉकी स्टिक और गेंद की लघु कलाकृति बनाई है। विश्व कप भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जायेगा।
राव ने कहा कि पेंसिल की नोंक से उन्हें यह कलाकृति उकेरने में 10 दिन का समय लगा । इससे पहले उन्होंने विश्व कप हॉकी की प्रतिकृति भी बनाई थी। उन्होंने इस मॉडल को तैयार करने के लिये चाक, कांच और चमकीले कागज का इस्तेमाल किया।
पाकिस्तानी दिग्गज हसन सरदार का दावा- भारतीय हॉकी टीम है विश्व कप की प्रबल दावेदार
उन्होंने कहा, ”विश्व कप हॉकी हमारे प्रदेश में दूसरी बार हो रही है । यह हमारे लिये गर्व की बात है । मैं सभी 16 टीमों को अपनी कला के जरिये शुभकामना देना चाहता हूं।” एल ईश्वर राव पिछले 25 साल से इस कला पर काम कर रहे हैं। कई और भी इस तरह की कलाकारी वे दिखा चुके हैं।