न्यूयार्क से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है। महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब इसके बाद एयर इंडिया की स्वामित्व कंपनी टाटा संस के चेयरमैन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत दुःख हुआ है। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क और दिल्ली के बीच संचालित AI-102 में हुई घटना के मामले में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, “इस पूरे मामले में एयर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी। हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में फेल रहे हैं जिस तरह से यह होना चाहिए था।”
शनिवार को एयर इंडिया के CEO ने मांगी थी माफ़ी
वहीं इससे पहले कल शनिवार को एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने इस पूरे मामले पर माफी मांगी थी। साथ ही उन्होंने चालक दल के चार सदस्यों और एक पायलट के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में जानकरी साझा की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि एयरलाइन उड़ानों में शराब परोसने की नीति की भी समीक्षा कर रही है।
DGCA भी कर रहा है मामले की जांच
वहीं DGCA और पुलिस एयर इंडिया के कर्मचारियों की भी जांच कर रही है। वे जानना चाहते हैं कि इस मामले में उनकी क्या गलती थी। क्या उन्होंने महिला को दूसरी सीट देने से मना किया? इसके साथ ही कई अन्य चीजो को लेकर भी पुलिस और DGCA जांच करे रही है। इस मामले में प्रोफेशनल लापरवाही है या क्रिमिनल लापरवाही है, इन दोनों पहलू पर जांच की जा रही है। इसके साथ ही उस यात्रा के दौरान प्लेन के पायलेट समेत कुछ और लोगों को भी सम्मन दिया गया है। हालंकि अभी पायलट से पूछताछ नही हुई है।