Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeSportsएशियन गेम्स 2023 के लिए एथलेटिक्स टीम में जुड़ सकते हैं 15...

एशियन गेम्स 2023 के लिए एथलेटिक्स टीम में जुड़ सकते हैं 15 और नाम, AFI अध्यक्ष ने कहा- भारतीय दल बड़ा और मजबूत होगा


ऐप पर पढ़ें

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) रविवार से शुरू हुई दो दिवसीय इंडियन ग्रां प्री के जरिए हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए चुने गए 65 सदस्यीय एथलेटिक्स दल में कम से कम 15 नाम और जुड़ने की उम्मीद कर रहा है। एशियाई खेलों के लिए चुने गए आधे से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भी भाग ले रहे हैं।

विदेश में अभ्यास कर रहे कुछ खिलाड़ी इससे बाहर रहेंगे। एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ”इस बार भारतीय दल बड़ा और मजबूत होगा। हमने 65 खिलाड़ियों को चुना है और अगर एएफआई के मानदंडों पर खरे उतरे तो इसमें 15 नाम और जुड़ सकते हैं।”

एशियाई खेलों के दल में जगह बना चुके भालाफेंक खिलाड़ी किशोर जेना, शॉटपुट खिलाड़ी साहिब सिंह, जिंसन जॉनसन (1500 मीटर), मोहम्मद अफजल (800 मीटर), यशास पी (400 मीटर बाधा दौड़), जेस्सी संदेश (ऊंची कूद) , रिले धावक आरोकिया राजीव, राजेश रमेश, निहाल जोएल विलियम, राहुल बेबी, मिजो चाको कूरियन और अमोल जैकब पुरूष वर्ग में उतरेंगे।

महिला वर्ग में एंसी सोजन (लंबी कूद), मनप्रीत कौर और किरण बालियान (शॉट पुट), आर विथ्या रामराज और सिंचल कावेराम्मा (400 मीटर बाधा दौड़), चंदा (800 मीटर), हरमिलंस बैंस (1500 मीटर) सीमा पूनिया (चक्का फेंक) इसमें भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments