01
टेबल पर रखें लकी क्रासुला का पौधा- वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस तरह घर का माहौल सकारात्मक और खुशनुमा रखना जरूरी है ठीक उसी तरह ऑफिस के लिए भी सकारात्मक ऊर्जा उतनी ही जरूरी मानी गई है. इसके लिए आप अपनी डेस्क पर क्रासुला का पौधा रख सकते हैं. ये ना सिर्फ धन को आकर्षित करता है, बल्कि तरक्की के लिए भी शुभ माना गया है. Image – Canva