Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeLife Styleकुछ टेस्टी बना कर खाने का है मन, ट्राई करें बटर गार्लिक...

कुछ टेस्टी बना कर खाने का है मन, ट्राई करें बटर गार्लिक मशरूम की ये रेसिपी


हाइलाइट्स

बटर गार्लिक मशरूम की रेसिपी टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी है.
वीडियो देख कर मिनटों में ट्राई कर सकते हैं बटर गार्लिक मशरूम रेसिपी.

Butter Garlic Mushroom Video Recipe: मशरूम की अलग-अलग तरह की सब्जी आपने कई बार बनाई और खाई होगी, लेकिन इस बार मशरूम का कुछ अलग स्वाद चखने के लिए आप बटर गार्लिक मशरूम (Butter garlic mushroom) की ये जायकेदार रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. बटर गार्लिक मशरूम की इस रेसिपी को आप डिनर या लंच के अलावा ब्रेकफास्ट में स्नैक्स के तौर पर भी ट्राई कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बटर गार्लिक मशरूम की ये रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@deliciousbygarima) ने अपने अकाउंट पर वीडियो के जरिये शेयर की है. इस रेसिपी को फॉलो करने में न तो ज्यादा समय ही लगता है और न ही ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होती है. इस रेसिपी में कुछ ही चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और मिनटों में ज़ायकेदार बेहतरीन बटर गार्लिक मशरूम बन कर तैयार हो जाता है. आइए जानते हैं बटर गार्लिक मशरूम की इस रेसिपी के बारे में.

ये भी पढ़ें: बहुत पसंद हैं सोयाबीन की बड़ियां, बनाकर खाएं सोया चंक्स कबाब, वीडियो से फॉलो करें सिंपल रेसिपी

बटर गार्लिक मशरूम बनाने के लिए सामग्री
बटर गार्लिक मशरूम बनाने के लिए 8-10 पीस मीडियम साइज के मशरूम, 2 बड़े चम्मच मक्खन, 4-5 कली लहसुन बारीक कटा हुआ, 1 मीडियम साइज बारीक कटा हुआ प्याज, 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स, एक छोटा चम्मच ऑरिगेनो, 1 चम्मच काली मिर्च, नमक स्वाद अनुसार, 2 बड़े चम्मच ताज़ा मलाई (आप चाहें तो इसको स्किप भी कर सकते हैं), 2 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ ले लें.

Tags: Food, Food Recipe, Instagram video, Lifestyle





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments