Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeNationalकेरल के परिवार को मिला इंसाफ, डॉक्टर को देना होगा 1.75 लाख...

केरल के परिवार को मिला इंसाफ, डॉक्टर को देना होगा 1.75 लाख का मुआवजा, आखिर 19 साल पहले ऐसा क्या हुआ था


केरल. केरल के एक परिवार को 19 साल की लंबी लड़ाई के बाद इंसाफ मिला. डॉक्टर की एक गलती की वजह से उनकी बेटी की मौत हो गई थी. वो ब्लड कैंसर से पीड़ित थी.21 सितंबर 2003 को लड़की की मौत हो गई थी. इसके बाद उसके माता-पिता ने अदालत का रुख किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पीएम कुट्टी के नेतृत्व वाली एक मेडिकल टीम से लापरवाही हुई थी. इस वजह से उनकी बेटी अंजलि की मौत हुई है. अब डॉक्टर को लड़की के माता-पिता को 1.75 लाख रुपये का मुआवजा देना का निर्देश दिया गया है.

न्यूज 18 केरल ने एक रिपोर्ट में कहा कि 1996 में अंजलि को ब्लड कैंसर डिटेक्ट हुआ था. वायनाड का रहने वाला परिवार बच्चे को इलाज के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ले गया था. इसके कुछ सालों बाद वहां के डॉक्टर ने दावा किया था कि अंजलि का कैंसर पूरी तरह से ठीक हो गया है.

डॉक्टर ने बताया था माइग्रेन

2002 में अंजलि को धुंधला दिखने लगा. फिर उसे डॉ. पीएम कुट्टी के पास ले जाया गया. डॉक्टर ने माता-पिता को बताया कि यह माइग्रेन की शुरुआत है और इसके लिए दवा दी. बच्चे ने साल के अंत में पूरी तरह से अपनी देखनी के क्षमता खो दी. फिर एडवांस टेस्ट से पता चला कि उसे कैंसर है. घबराए पेरेंट्स बच्ची को बेंगलुरु और कोयम्बटूर के अस्पताल लेकर गए. यहां के डॉक्टर यह जानकर हैरान रह गए कि बच्ची को कीमोथेरेपी कभी भी प्रिस्क्राइब नहीं की गई थी. डॉक्टरों को पता चला की बीमारी एडवांस स्टेज तक पहुंच गई थी. फिर अगले साल अंजलि ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: कैंसर की वजह बन सकती हैं आपकी गलत आदतें, समय रहते सुधार लें, वरना जिंदगीभर पछताएंगे

जांच आयोग ने दिया था डॉक्टर को मुआवजा देने का निर्देश

न्यूज 18 केरल की रिपोर्ट के मुताबिक 2008 में एक जांच आयोग ने डॉ कुट्टी को दोषी पाया था और अंजलि के परिवार को मुआवजा देने के लिए कहा था. इसके बाद डॉक्टर ने केरल हाईकोर्ट में अपील की थी. हालांकि, बच्ची के माता-पिता को आखिरकार मुआवजा मिल गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर से राशि जब्त कर दंपति को सौंप दी. अंजलि की मां मिनी गणेश ने कहा कि आखिरकार उनकी बेटी को न्याय मिल ही गया.

Tags: Cancer, Health News, Kerala News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments