ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कनाडा पैन-खालिस्तानी चरमपंथियों का घर बन चुका है। विदेशी धरती से ऑपरेट हो रहे खालिस्तानी तत्वों पर भारत के इंटेलिजेंस डोजियर से यह बात साबित होती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें…
चीमा, फौजी से लेकर मनवीर तक, कैसे खालिस्तानियों का पनाहगाह बना कनाडा
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कनाडा पैन-खालिस्तानी चरमपंथियों का घर बन चुका है। विदेशी धरती से ऑपरेट हो रहे खालिस्तानी तत्वों पर भारत के इंटेलिजेंस डोजियर से यह बात साबित होती है। इससे पता चलता है कि कनाडा खालिस्तानी चरमपंथी गतिविधियों से जुड़े लोगों को शरण दे रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स अब तक कनाडा से ऑपरेट कर रहे खालिस्तानी-गैंगस्टर्स नेक्सस से जुड़े करीब 18 व्यक्तियों पर रिपोर्ट दे चुका है। डोजियर से साफ होता है कि टहल सिंह और उसके सहयोगी कनाडा में रहते हुए पंजाब में अलगाववाद और हिंसा को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
US-भारत के संबंध चंद्रयान की तरह चांद पर और उससे भी आगे जाएंगे: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं और दोनों देश ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां वे एक दूसरे को वांछनीय, इष्टतम और सहज साझेदार के रूप में देखते हैं। जयशंकर ने कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध चंद्रयान की तरह चांद पर और उससे भी आगे जाएंगे। भारतीय दूतावास द्वारा शनिवार को यहां आयोजित ‘सेलिब्रेटिंग कलर्स ऑफ फ्रेंडशिप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से ‘इंडिया हाउस’ में एकत्र हुए सैकड़ों भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह बात कही।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कौन है अंकित बैयनपुरिया, जिसके साथ PM मोदी ने चलाया स्वच्छता अभियान
पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने डिसिप्लिन, सोशल मीडिया की लाइफ और तमाम अन्य चीजों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने अंकित के साथ वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और उन्हें टैग भी किया। इसके बाद अचानक चर्चा शुरू हो गई कि आखिर अंकित बैयनपुरिया हैं कौन? तो आइए आपको अंकित बैयनपुरिया के बारे में देते हैं पूरी जानकारी।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
MP में भाजपा की वापसी या कांग्रेस की बनेगी सरकार? आया सबसे ताजा सर्व
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने कई बड़े दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है। पहली लिस्ट में 39 और दूसरी में भी 39 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया गया है। इसी के साथ सूबे में सियासी चहलकदमियां बढ़ गई हैं। ऐसे में एक ताजा सर्वे में बताया गया है कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है। इस सर्वे में कांग्रेस के लिए खुशखबरी है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कमजोर दिल वाले न देखें उर्फी का ये वीडियो, वरना पड़ जाएगा लेने के देने
बिग बॉस ओटीटी सीजन वन की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद हमेशा ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। उर्फी अपने लुक और स्टाइल की वजह से आज इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। उर्फी फैशन के नाम पर कब क्या पहन लें ये कोई नहीं जानता है। उनका हर स्टाइल देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। हर बार अपने लुक की वजह से ट्रोल होने के बाद भी उर्फी लगातार अपना जलवा दिखा रही हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो किया उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर