Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleक्या आपने भी लगाया है घर में फलदार पेड़, जान लें खास...

क्या आपने भी लगाया है घर में फलदार पेड़, जान लें खास बातें, कहीं हो न जाए नुकसान


हाइलाइट्स

फलदार वृक्ष लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए.
कुछ फलदार पेड़ शुभ माने जाते हैं.

Vastu Tips for Plantation : ज्यादातर घरों में आपने देखा होगा कि लोग गार्डन बनाकर रखते हैं. इस गार्डन में कई तरह के पेड़-पौधे होते हैं. पेड़-पौधों का अपना महत्व है. इसके बारे में हमारे शास्त्रों में भी जानकारी दी गई है. जब आप अपने घर के गार्डन में पेड़-पौधे लगाते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ फलों के पेड़ लगाना फायदेमंद होता है तो कुछ का निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में कौन से फलदार पौधे लगाने चाहिए.

घर में बढ़ती है सकारात्मकता
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. ज्यादातर पेड़ पौधे हमें सकारात्मक ऊर्जा देते हैं जबकि कुछ पेड़ पौधे निगेटिव एनर्जी देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, फलदार पेड़ को घर में लगाना शुभ माना गया है. घर में अगर फलदार पेड़ हो तो उसके आसपास निगेटिव एनर्जी नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें –  भगवान की तस्वीर या मूर्ति से फूल गिरना देता है बड़ा संकेत, जानें क्या करें इस फूल का

शुभ होते हैं फलदार पेड़
कुछ फलदार पेड़ शुभ माने जाते हैं, उनके प्रभाव से वास्तु दोष भी दूर होता है. धन दोष, स्वास्थ्य दोष और ग्रह दोष भी फलदार पेड़-पौधे लगाने से दूर हो जाते हैं.

कौनसे पेड़ लगाएं?
हालांकि घर में फलदार वृक्ष लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. घर में आंवला, अमरूद, अनार, पपीता, केला, नारियल, कीवी, संतरा आदि जैसे फलदार पेड़-पौधे लगाने चाहिए.

कौनसे पेड़ नहीं लगाएं?
बेर, खजूर, अनानास का पेड़ कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए. इन पेड़ों को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. इसलिए पेड़-पौधे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें – 6 राशि के जातक जो स्वभाव से होते हैं नॉटी, लेकिन दिल के होते हैं साफ, क्या आप भी हैं उनमें से एक

किस दिशा में लगाएं फलदार पेड़?
अगर आप अपने घर में फलदार पेड़ लगा रहे हैं ओ उसकी दिशा पूर्व या उत्तर-पूर्व होनी चाहिए. इस दिशा में फलदार पेड़ पौधे लगाने से शुभता आती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments