Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetगोल डायल वाली धांसू वॉच लाया नॉइज, कीमत 1500 रुपये से कम,...

गोल डायल वाली धांसू वॉच लाया नॉइज, कीमत 1500 रुपये से कम, 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी


ऐप पर पढ़ें

Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर भारतीय बाजार में NoiseFit Fuse Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। वॉच में गोल डायल मिलता है, जो बेहद खूबसूरत नजर आता है। कंपनी ने इसे अपनी किफायती वॉच के तौर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम है। कम कीमत होने के बावजूद नई वॉच में क्लासी मेटल फिनिश के साथ 1.38 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जो 240*240 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 550 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

कीमत और उपलब्धता

नई NoiseFit Fuse स्मार्टवॉच की कीमत मात्र 1499 रुपये है। यह फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे जेट ब्लैक, रोज़ पिंक, सिल्वर ग्रे, विंटेज ब्राउन और फ़ॉरेस्ट ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग भी

पॉकेट-फ्रेंडली कीमत पर राउंड डायल और क्लासी दिखने वाली स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो नई NoiseFit Fuse आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। वॉच कंपनी की TruSync तकनीक से लैस है, जो एडवांस्ड सिंगल चिप ब्लूटूथ कॉलिंग प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि इसका बीटी वर्जन 5.3 सपोर्ट, यूजर्स को कम बैटरी की खपत के साथ स्टेबल, लैग-फ्री कॉलिंग करने की सुविधा देता है।

अब गुम नहीं होगा कीमती सामान, 749 रुपये में आया छोटू डिवाइस JioTag, ऐसे करेगा काम

मिलेंगे इतने सारे हेल्थ फीचर्स

स्मार्टवॉच कई प्रोडक्टिविटी और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्रीदिंग प्रैक्टिस और फीमेल साइकिल ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यूजर्स इसके इनबिल्ट प्रोडक्टिविटी सूट की मदद से अपने डेली रिमाइंडर को भी मैनेज कर सकते हैं। 

देसी ब्रांड लाया 2 इंच डिस्प्ले वाली धांसू कॉलिंग वॉच, कीमत मात्र 1599 रुपये

फुल चार्ज में 7 दिन की बैटरी लाइफ

कंपनी का कहना है कि वॉच में दमदार बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलती है। वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाती है, यानी आप इसे किसी भी मौसम में बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉच में कॉल लॉग्स एक्सेस करने की भी सुविधा है और आप इसमें 10 कॉन्टैक्ट तक स्टोर कर सकता है। NoiseFit Fuse में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments