इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल जाती है। यह प्लान डेली 500MB यानी 0.5GB डेटा लिमिट के साथ आता है। मतलब 28 दिनों के दौरान आपको कुल 14 GB डेटा दिया जा रहा है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। इसके साथ ही इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही डेली 300 SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, और जियोक्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। बता दें कि जियो सिनेमा पर ही इस बार के आईपीएल का प्रसारण किया जा रहा है।
जियो के अन्य प्लान
जियो की तरफ से कई तरह के प्लान पेश किए जाते हैं। अगर जियो के प्लान की बात करें, तो जियो की तरफ से सस्ते में 75 रुपये, 91 रुपये, 125 रुपये, 186 रुपये, 223 रुपये और 895 रुपये प्लान पेश किए जाते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा की सुविधा दी जा रही है।